बिहार सरकार के गृह विभाग ने मंगलवार को राज्य पुलिस बल में एक अहम निर्णय लेते हुए 51 पुलिस निरीक्षकों (इंस्पेक्टर) को पदोन्नति कर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बना दिया. गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया. इस पदोन्नति से पुलिस बल के भीतर नई ऊर्जा और जोश की उम्मीद जताई जा रही है.
51 इंस्पेक्टर बने DSP :
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जिन अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है, उनमें कई अनुभवी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. जिन्होंने वर्षों से विधि-व्यवस्था को बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाई है. पदोन्नति सूची में शामिल नामों को लेकर उनके परिवारजनों और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है.
किस-किसको मिला प्रमोशन :
इस सूची में एजाज अहमद, राजेश कुमार राय, ललन कुमार, कृपा चंद्र जायसवाल, राजीव कुमार लाल, नीरज कुमार पंजियार, अब्दुल गफ्फार, जयशंकर मिश्रा, संजय कुमार सिंह, तारकेश्वर नाथ तिवारी, निर्मल कुमार, आदित्य कुमार, अशोक कुमार, कमलेश्वर मिश्रा, अखिलेश कुमार, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, गोपाल प्रसाद और अली साबरी सहित कई अन्य अधिकारियों को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
देखें पूरी लिस्ट:
इन पदोन्नतियों को लेकर पुलिस विभाग में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. लंबे समय से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे अधिकारियों को यह उपलब्धि मिली है. कई पुलिसकर्मियों ने इसे सरकार की ओर से सही समय पर उठाया गया कदम बताया है. उनका मानना है कि इससे पुलिस बल में मनोबल और बढ़ेगा.
गृह विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन अधिकारियों को उनकी नई जिम्मेदारियों के अनुरूप जिलों और विभागों में तैनाती दी जाएगी. डीएसपी का पद न केवल जिम्मेदारी भरा है बल्कि यह विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. नवपदोन्नत अधिकारी अब पुलिस उपाधीक्षक के रूप में कानून व्यवस्था बनाए रखने, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, आम जनता से सीधा संवाद और अपराधियों पर नकेल कसने की जिम्मेदारी निभाएंगे.
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…
बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…
समस्तीपुर/रोसड़ा : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को देशभक्ति से जोड़ने की…
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। जानकारी…