बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी से शादी करने की जिद में शोले फिल्म के वीरू की तरह हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गई. उसने धमकी दी कि अगर उसका प्रेमी उससे शादी नहीं करेगा तो वह कूदकर या बिजली के तार पकड़कर अपनी जान दे देगी.
8 लाख वोल्ट के टावर पर चढ़ी लड़की
यह घटना गुरुवार को दरभंगा जिले के बिरौल प्रखंड के किचका गांव में हुई. प्रेम प्रसंग में उलझी यह नाबालिग गांव के पास बने 8 लाख वोल्ट बिजली प्रवाहित होने वाले टावर पर जा चढ़ी. ऊपर पहुंचकर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी और अपने प्रेमी को बुलाने की जिद करने लगी. इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गई और लोग डर गए कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए.
ग्रामीणों ने तुरंत लड़के को मौके पर बुलाया. लड़के को देखते ही लड़की और भी ज्यादा भावुक और उग्र हो गई. लेकिन नीचे से लड़के ने उसे लगातार समझाया और शादी करने का वादा किया. लड़के की बातें सुनकर लड़की थोड़ी शांत हुई.
जान जोखिम में डालकर बचाया
इसी बीच गांव के एक साहसी युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना टावर पर चढ़ना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की मदद से वह युवक लड़की तक पहुंचा और उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. चूंकि यह इलाका दो जिलों (दरभंगा और समस्तीपुर) की सीमा पर है, इसलिए समस्तीपुर के सिंघिया थाने की पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल, दोनों से थाने में पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है. लोग इसकी तुलना फिल्म ‘शोले’ के मशहूर सीन से कर रहे हैं.
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…