पूर्णिया से 70 मिनट में कोलकाता, 15 सितंबर से शुरू होगी इंडिगो की फ्लाइट; टिकट बुकिंग चालू

बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट से अहमदाबाद के बाद कोलकाता के लिए भी विमान सेवा शुरू करने का ऐलान हो गया है। इंडिगो एयरलाइन्स ने पूर्णिया से कोलकाता की फ्लाइट टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। इंडिगो दोनों शहरों के बीच सप्ताह में तीन दिन सीधी उड़ान संचालित करेगा। 15 सितंबर से इसकी शुरुआत होने जा रही है। बिहार के पूर्णिया से पश्चिम बंगाल के कोलकाता के बीच का सफर महज 70 मिनट में पूरा हो सकेगा।
इंडिगो एयरलाइन्स की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि पूर्णिया और कोलकाता के बीच फ्लाइट सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित की जाएगी। इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 7924 दोपहर 12.30 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट से रवाना होगी और दोपहर 1.40 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में उड़ान संख्या 6ई 7925 दोपहर ढाई बजे कोलकाता एयरपोर्ट से रवाना होगी और दोपहर 3.40 बजे पूर्णिया पहुंच जाएगी।

पूर्णिया से कोलकाता फ्लाइट किराया कितना है?
इंडिगो एयरलाइन्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पूर्णिया-कोलकाता रूट पर फ्लाइट टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। वेबसाइट पर 15 सितंबर से इसका टिकट उपलब्ध दिखा रहा है। पूर्णिया से कोलकाता का न्यूनतम किराया 3115 रुपये है।
इससे पहले विमानन कंपनी स्टार एयर ने पूर्णिया एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया था। पूर्णिया से अहमदाबाद की फ्लाइट बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसे भी सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा। जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई जैसे अन्य शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होने वाली हैं।

15 सितंबर को उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
पूर्णिया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। पूर्णिया हवाई अड्डा के रूप में बिहार को चौथा एयरपोर्ट मिल जाएगा। इसके शुरू होने से समूचे सीमांचल क्षेत्र और सीमावर्ती पश्चिम बंगाल एवं नेपाल के क्षेत्रों को भी हवाई सेवा का लाभ मिलेगा।





