खड़गे बोले- बिहार में आया नीतीश गया नीतीश शुरू है, तेजस्वी को देखकर कहा- वापस आए तो मत लेना

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने बुधवार को पटना में ‘अति पिछड़ा न्याय संकल्प योजना’ जारी की। इस दौरान राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, VIP प्रमुख मुकेश सहनी और लेफ्ट के बड़े नेता मौजूद रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘भाजपा संविधान को खत्म कर रही है। मैंने हाइड्रोजन बम की बात की थी वो आएगा और फिर आपको भाजपा की सच्चाई पता चलेगी।’

इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘यह संकल्प राहुल गांधी और तेजस्वी जी मिलकर तैयार किए हैं। जब हमारी सरकार बनेगी तो इस पॉइंट को पूरा किया जाएगा।
हमको ऐसे जातियों को उठाना है, जो पिछड़े हैं। ऐसे समाज है, जो हक से वंचित है। उनको हक दिलाना है। पहले आया राम गया राम बोलते है। बिहार में आया नीतीश गया नीतीश हो रहा है। एक बार गया तो जाने दो। जनता के हित में मत लड़ो।’

इस दौरान उन्होंने राहुल-तेजस्वी से कहा कि एक बार जब वो बीजेपी के साथ चले गए तो चले गए..अब वापस आएं तो मत लेना।’ खड़गे ने कहा, नीतीश का बीजेपी के साथ जाना मतलब वो मनुवाद को चलना चाहते हैं।’





