Bihar

बिहार: छेड़खानी के आरोप में युवकों को दी क्रूर सजा, अर्धनग्न कर रस्सी से बांधकर पीटा, फिर जूतों की माला पहनाई

बिहार के पूर्णिया में दो युवकों को एक लड़की के साथ कथित छेड़खानी के आरोप में अमानवीय और क्रूर सजा दी गई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया। मामला के. नगर थाना क्षेत्र के भोकराहा गांव का है।

अर्धनग्न कर, रस्सी से बांधकर दी कड़ी सजा

एक लड़की से कथित छेड़खानी के आरोप में दोनों युवकों का सिर मुंडवाकर, उन्हें जूते-चप्पलों की माला पहनाकर और चेहरे पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया। दोनों पीड़ित युवक मो. असफारुल (24, आदमपुर गांव) और मो. तौसीफ (भोकराहा गांव) हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह उन्हें अर्धनग्न कर, रस्सी से बांधकर और जूतों की माला पहनाकर सरेआम बेइज्जत किया गया। यह क्रूरता यहीं नहीं रुकी; उनके चेहरे पर कालिख भी पोती गई। इस दौरान दर्जनों लोग मूक दर्शक बने रहे, जबकि कुछ ने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया।

परिवारों ने आरोपों को सिरे से खारिज किया

पीड़ित युवकों के परिवारों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनके मुताबिक, यह छेड़खानी का मामला नहीं, बल्कि पुरानी दुश्मनी का नतीजा है। मो. असफारुल के पिता मो. शेखमुद्दीन ने बताया कि उनका बेटा अपनी बहन के घर गया था, तभी उसके दोस्त मो. तौसीफ ने उसे भोकराहा बुलाया। जैसे ही वह वहां पहुंचे, कुछ लोगों ने मिलकर उस पर झूठे आरोप लगा दिए। मो. तौसीफ की मां बीबी शहनाज ने भी यही बात दोहराई।

सोनू ने 30-35 लोगों के साथ मिलकर षड़यंत्र रचा

उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने सिर्फ अपने दोस्त को बुलाया था, लेकिन गांव के ही मो. जलील, मो. महमूद उर्फ गुड्डू, मो. नूर खान, मो. जूगम और मो. सोनू ने 30-35 लोगों के साथ मिलकर षड़यंत्र रचा। उन्होंने सिर्फ इसलिए अपने बेटों को फंसाया क्योंकि उनकी पुरानी रंजिश थी। पीड़ित परिवारों ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने खुद ही वीडियो बनाकर वायरल किया ताकि वे समाज में उनकी इज्जत खराब कर सकें।

मामला बेहद गंभीर- थानाध्यक्ष

घटना की जानकारी मिलते ही के. नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है और उन्होंने पीड़ितों की लिखित शिकायत ले ली है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस बात पर जोर दिया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी, चाहे आरोप कितने भी गंभीर क्यों न हों।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

5 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

7 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

7 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

8 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

8 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

8 घंटे ago