गृह मंत्री अमित शाह आज पहुंचेंगे पटना, होटल मौर्या में करेंगे विश्राम; कल चुनाव को लेकर बैठक

गृह मंत्री अमित शाह आज शाम 8:45 बजे पटना पहुंचेंगे. पटना आने के बाद अमित शाह बिहार बीजेपी के प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे. यहां वह होटल मौर्या में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद कल सुबह 11:30 बजे रोहतास बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे. 2:30 बजे तक वह रोहतास से बेगूसराय पहुंचेंगे. शाम 5:30 तक पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे और वहीं से दिल्ली रवाना होंगे.
आपको बता दें कि बिहार में चुनाव से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच चुनावी चालें तेज हो गई हैं. बिहार में एक तरफ विपक्ष जहां सत्ता पक्ष और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाकर इसे बड़ा मुद्दा बनाए हुए है. दूसरी तरफ सत्ता पक्ष अपने लिए एक कोई मजबूत मुद्दा काफी समय से तलाश रहा है.

इस बीच एनडीए और महागठबंधन अपने सहयोगी पार्टी के नेताओं की डिमांड से भी जूझ रहे हैं. एनडीए के सहयोगी नेता चिराग पासवान से लेकर जीतन राम मांझी तक सीटों की अपनी संख्या बता रहे हैं. महागबंधन में भी तेजस्वी यादव की आरजेडी के साथ ही भाकपा (एमएल) और मुकेश सहनी भी सीटों को लेकर अपनी डिमांड इशारे में बताते रहते हैं.

इस बीच कांग्रेस ने बिहार में अपनी चुनावी सक्रियता बढ़ा दी है. 26 सितंबर को प्रियंका गांधी भी बिहार दौरा करेंगी. उनसे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार पहुंचेंगे और बैठक करेंगे. इन बैठकों में सीट शेयरिंग से लेकर चुनावी रणनीति पर बात होगी. ऐसे में अमित शाह का बिहार दौरा अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि अमित शाह एनडीए के नेताओं की अंदरूनी खींचतान को सुलझाएंगे और सीटों के मुद्दे पर भी बात हो सकती है.

इस बार का बिहार चुनाव काफी रोचक होने जा रहा है. एक तरफ विपक्ष के वोट चोरी के आरोप हैं तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष की ताकत. सत्ता पक्ष तमाम तरह की योजनाओं और स्कीम के जरिए जनता को अपने पाले में लाने में जुटी है तो विपक्ष वोटर अधिकार यात्रा से लेकर तमाम तरह की योजनाओं के जरिए इस बीच प्रशांत किशोर जैसे चुनावी रणनीतिकार भी चुनावी मैदान में हैं और राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. इससे चुनाव और रोचक हो गया है.




