समस्तीपुर में पत्रकार पर हमले के खिलाफ न्याय मार्च निकालकर गिरफ्तारी की मांग

समस्तीपुर : पत्रकार फिरोज आलम उर्फ झुन्नू बाबा पर बदमाशों द्वारा हमले के खिलाफ रविवार को नागरिक समाज ने माधुरी चौक से न्याय मार्च निकाला। ‘हमलावरों को गिरफ्तार करो’ और ‘पत्रकार असुरक्षित क्यों’ जैसे नारे लगाते हुए मार्च जिला मुख्यालय होते हुए सरकारी बस स्टैंड पर सभा में बदल गया। सभा की अध्यक्षता नागरिक समाज के जिला संयोजक सेवानिवृत्त सैनिक रामबली सिंह ने किया। संचालन सह संयोजक सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।
सभा को जीतेंद्र कुमार, दीनबंधु प्रसाद, गंगा साह, रामलाल राम, उपेंद्र राय, राजद के शाहिद हुसैन, राम विनोद पासवान,राकेश ठाकुर, भाकपा के शंकर साह, शंभू राय, विश्वनाथ सिंह हजारी, भगवानलाल पासवान, विन्देश्वर राय, विवेकानंद शर्मा, रंजीत कुमार रंभू, रामनरेश राय, अरविंद कुमार, अशोक राय आदि ने संबोधित किया।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि हाल के दिनों में पत्रकारों पर हमले बढ़े हैं। भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया कि फिरोज आलम ने माफियाओं के खिलाफ खबर लिखी थी और धमकी की जानकारी पुलिस को दी थी, फिर भी 8 अगस्त को उन पर हमला हुआ। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।





