समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: ‘आपका वोट नहीं चाहिए, जाइए..’, सांसद बिटिया के खिलाफ नारेबाजी पर मंत्री अशोक चौधरी ने मंच से ये क्या कह दिया

IMG 20250626 WA0160

दरभंगा में शुक्रवार को कुशेश्वरस्थान प्रखंड के हाईस्कूल सत्तीघाट में मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी का जनसंवाद कार्यक्रम था। जिसमें सांसद शांभवी चौधरी भी शामिल हुईं। जब वे सभा को संबोधित करने के लिए आगे बढ़ी तो लोगों ने ‘शांभवी वापस जाओ’, ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ लिखी तख्तियां उठाकर नारेबाजी शुरू कर दी।

शांभवी स्टेज से बोलती रह गईं मैं आपकी जनप्रतिनिधि हूं। बैठ जाएं, पर लोग शांत नहीं हो रहे थे। लोगों के विरोध पर शांभवी के पिता मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी भड़क गए और एसडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि इनका फोटो लीजिए और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कार्रवाई कीजिए। यहां तक कि मंच से ही मंत्री चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुझे आपका वोट नहीं चाहिए।

IMG 20250812 WA0052paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

सड़क निर्माण के लिए जताया विरोध

सभा में मौजूद लोग सत्तीघाट-राजघाट सड़क के जर्जर स्थिति को लेकर विरोध जा रहे थे। स्थिति को संभालने के लिए अधिकारी बीच-बचाव करते रहे, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। इस दौरान कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बना रहा।

मंत्री डॉ. चौधरी ने लोगों को आश्वासन दिया कि सत्तीघाट-राजघाट सड़क पथ निर्माण विभाग के अधीन है और विभागीय अड़चनों के कारण काम रुका हुआ है, लेकिन जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

IMG 20250821 WA0010

बेटी के क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम

दरअसल, समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में दरभंगा जिला का हायाघाट और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

मंत्री ने अपनी बेटी के कार्य क्षेत्र में सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया था। पटना से पहले हायाघाट विधानसभा क्षेत्र बहेड़ी प्रखंड के जखरा गांव में शिलान्यास और जनसंवाद कार्यक्रम किया। फिर यहां से कुशेश्वरस्थान के सतिघाट पहुंचे।

इलाके की सड़क कई दिन से खराब है। बार-बार स्थानीय लोग उस सड़क को बनवाने के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का चक्कर काट रहे, लेकिन सड़क अब तक नहीं बनी।

IMG 20240904 WA0139

सड़क को लेकर पहले भी विरोध जता चुके हैं

दरअसल, सत्तीघाट-राजघाट सड़क की दुर्दशा को लेकर लोगों ने कई बार सड़क जाम कर विरोध जताया है। बरसात के दिनों में कीचड़ और जलजमाव के कारण राहगीरों को हाथ में चप्पल लेकर जोखिम भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है।

ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे कर चले जाते हैं, लेकिन सालों से वे इसी कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं।

IMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250728 WA0000IMG 20230818 WA0018 02