Bihar

मोदी को गाली से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा; कहा- BJP का टूलकिट, हमसे लेना-देना नहीं

बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की चल रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने के विवाद से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी रिजवी को गिरफ्तार किया है, जो पिकअप जीप का ड्राइवर है। कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने मोदी को अपशब्द कहने की निंदा की है और कहा कि कांग्रेस पार्टी का उससे कोई लेना-देना नहीं है। पायलट ने कहा कि यात्रा निकलने के बाद किसी ने मंच पर चढ़कर यह हरकत की है। वहीं कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने इसे बीजेपी की ही साजिश के तौर पर पेश किया है।

सचिन पायलट ने बेतिया में शुक्रवार की सुबह मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी को गाली देने से जुड़े सवाल पर कहा कि जिसने भी ऐसा किया है, उससे कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। पायलट ने कहा- “मैं निंदा करता हूं। भर्त्सना करता हूं। कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं था। यात्रा निकल चुकी थी। हजारों लोग हैं। मंच पर कोई चढ़ जाए और अपशब्द का उपयोग करे, इसको सही नहीं मानता हूं। … जिसने भी ऐसा किया, उससे हमारी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं। यात्रा निकल जाए और बाद में मंच पर कोई चढ़ जाए और बोल दे। जिसने भी कहा, गलत बात की। नहीं कहना चाहिए। राजनीति में इस प्रकार के शब्दों का कोई स्थान ही नहीं है।

वहीं बिहार के गोपालगंज में कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने इस मामले को बीजेपी के टूलिकट का हिस्सा बताते हुए पूछा है कि कांग्रेस अपनी यात्रा बिगाड़ने का काम क्यों करेगी। पवन खेड़ा ने कहा- “किसने करवाया, हम ये जानना चाहते हैं। हमारी यात्रा को बिगाड़ने की कोशिश कौन करेगा। हम तो नहीं करेंगे ना। एक टूलकिट है, बीजेपी की, खुद ही किसी को भेजो, अपने ही नेता को गाली दिलवाओ, फिर मुद्दा बनवाओ, सबसे ट्वीट करवाओ, फिर हमारे पार्टी मुख्यालय में मारपीट करो, सिर फोड़ो हमारे कार्यकर्ताओं के। ये टूलकिट का हिस्सा है इनके। हम तो जानना चाहते हैं कि किस भाजपा नेता ने इस तरह के लोग हमारी सभा में भेजे ताकि अपने ही प्रधानमंत्री को ये गाली दें।”

एक दूसरी समाचार एजेंसी से बातचीत में पवन खेड़ा ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा से भाजपा बौखला गई है और ध्यान भटकाने के लिए उसके एजेंट ने ही गाली दी है। खेड़ा ने कहा- “किसने की टिप्पणी। इन्हीं के एजेंट थे। घूमते रहते हैं, करते रहते हैं बदमाशी और फिर यही मुद्दा बनाते हैं ताकि यात्रा से ध्यान हटा सकें। ये बौखलाए हुए हैं यात्रा से। इनकी चोरी पकड़ी गई है, इसलिए बौखलाए हुए हैं। कौन है, जो गिरफ्तार हुआ। किसका आदमी है। किसने करवाया उससे। पता लगाइए। गुंडागर्दी कर रखी है सदाकत आश्रम में। जनता सब देख रही है। पूरा देश देख रहा है भारतीय जनता पार्टी की गुंडागर्दी। और ये चलेगी नहीं गुंडागर्दी ज्यादा दिन।”

पवन खेड़ा ने आगे कहा- “सारे मंत्री ट्वीट कर रहे हैं। सबको कहा जा रहा है ट्वीट करने के लिए। कौन करवा रहा है ये सब। पहले गाली दिलवाते हैं अपने ही प्रधानमंत्री को ताकि मुद्दा बने। फिर मुद्दा बनाते हैं। फिर सबसे ट्वीट करवाते हैं। फिर हमारे सदाकत आश्रम में हमारे कार्यकर्ताओं से मारपीट करते हैं। सिर फोड़ देते हैं। क्या हो रहा है ये।”

बता दें कि शुक्रवार की सुबह पटना में बिहार कांग्रेस के दफ्तर सदाकत आश्रम तक भाजपा का एक मार्च निकला था, जिसमें मंत्री नितिन नबीन और संजय सरावगी के साथ बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे। सदाकत आश्रम के गेट पर भाजपा और कांग्रेस के लोगों के बीच बहस और मारपीट हो गई। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा के मंत्री और समर्थकों ने दफ्तर में घुसकर उसके लोगों को पीटा और गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। नितिन नबीन ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस दफ्तर से पथराव हुआ था। पुलिस ने हालात संभाल लिए हैं। दोनों पक्षों ने मारपीट में अपने-अपने लोगों के जख्मी होने की बात कही है।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

6 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

8 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

8 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

9 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

9 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

9 घंटे ago