Bihar

पटना के सरकारी स्कूल में छात्रा की मौत मामले में एक्शन, महिला हेडमास्टर सस्पेंड

पटना के चितकोहरा स्थित अमलाटोला कन्या मध्य विद्यालय के शौचालय में आग से झुलसकर 12 वर्षीय पांचवीं कक्षा की छात्रा की मौत के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर डीईओ पटना साकेत रंजन ने कन्या मध्य विद्यालय अमलटोला की प्रधानाध्यापक प्रेम लता कुमारी को बिहार सरकारी सेवक नियमावली के प्रावधान के तहत निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निलंबित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के संचालन के लिए आरोप पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया है। निलंबित प्रधानाध्यापक प्रेमलता कुमारी का निलंबन अवधि में मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फुलवारी शरीफ के कार्यालय में निर्धारित किया गया है।

इस मामले में सचिवालय डीएसपी-1 डॉक्टर अनु कुमारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी गई है। टीम में गर्दनीबाग थानेदार शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना के वक्त शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था। बाद में किसी तरह दरवाजे की कुंडी खोलकर छात्रा को बाहर निकाला गया था। पुलिस परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। गुरुवार को पुलिस ने घटना के संबंध में स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की। वहीं, गुरुवार की दोपहर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम जांच के लिए स्कूल पहुंची थी। लेकिन स्कूल बंद होने के कारण अधिकारी बैरंग वापस लौट गए।

छात्रा के परिजन और लोग 10 लाख रुपये मुआवजा, आरोपित की गिरफ्तारी और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने, सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कर प्रशासनिक निगरानी में चलाने और स्कूल के समय बाहर जमावड़ा नहीं लगाने की भी मांग रखी। आपको बता दें गुरूवार को इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था।

छात्रा की मौत के विरोध में परिजन और स्थानीय लोग चितकोहरा गोलम्बर के पास जमा हुए। टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर हंगामा कर रहे लोगों को तितर-बितर किया। इसी दौरान मौके से दो महिला समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। दोपहर करीब दो बजे पुलिस ने हिरासत में लिए लोगों को छोड़ दिया, जिसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने पर राजी हुए और चितकोहरा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कराया गया।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

7 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

9 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

10 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

10 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

10 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

10 घंटे ago