बिहार में NIA की रेड से हड़कंप, AK-47 की तस्करी से जुड़े मामले में हाजीपुर और मोतिहारी पहुंची टीम

नागालैंड से AK-47 लाकर बिहार में बेचने के मामले में गुरुवार को NIA ने रेड की है। वैशाली, हाजीपुर और मोतिहारी में ये छापेमारी चल रही है।
इससे पहले टीम ने दिसंबर 2024 को मुजफ्फरपुर में मुखिया भोला राय के घर छापेमारी की थी। उसके बेटे देवमुनि ने पूछताछ में बताया है कि ‘2 दिनों के लिए AK-47 हाजीपुर के राजू राय और राजू सिंह के घर पर रखी थी।

देवमनी की निशानदेही पर ही आज NIA ने ये रेड की है। NIA ने राजू राय के पूरे घर का तलाशी ली है। छत पर लगे वाटर टैंक समेत घर के अलमारी, गोदरेज, पेटी – बक्से सहित पूरे घर का तलाशी ली।
सूत्रों की माने तो अब तक टीम को राजू राय के घर से कोई सामान नहीं मिला है। NIA ने राजू राय को अपने साथ लेकर अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है।

हाजीपुर में सुबह 4.30 बजे पहुंची टीम
वैशाली के हाजीपुर में NIA ने गुरुवार सुबह दबिश दी। ऑटो स्टैंड संचालक राजू सिंह के घर पर रेड हुई है। नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक स्थित राजू राय के घर करीब 6 घंटे टीम ने घर का चप्पा-चप्पा छान मारा। टीम घर की छत पर सर्च करती नजर आई।बताया जा रहा है कि घर से कुछ खास मिला नहीं है। राजू राय को टीम ने हिरासत में लिया है।
वहीं काजीपुर थाना क्षेत्र के घोसवर में राजू सिंह के घर पर छापेमारी अभी भी जारी है। जांच एजेंसी की 6 सदस्यीय टीम सुबह 4:30 बजे हाजीपुर पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई।

मोतिहारी में राहुल मुखिया के घर छापेमारी
NIA ने गुरुवार सुबह पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में राहुल मुखिया के घर पर छापा मारा।
कार्रवाई सुबह 5 बजे शुरू हुई। स्थानीय पुलिस भी NIA टीम के साथ मौजूद रही। राहुल मुखिया बहादुरपुर पंचायत की वर्तमान मुखिया ज्योति कुमारी के पति हैं। NIA टीम ने घर के सभी सदस्यों से पूछताछ की। साथ ही दस्तावेजों की जांच भी की।

NIA ने एक साथ वैशाली और मोतिहारी में छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर में AK-47 की बरामदगी से जुड़े मामले में की गई। हथियारों की तस्करी का यह केस काफी संवेदनशील माना जा रहा है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय एजेंसी ने सीधे जांच अपने हाथ में ली। NIA अधिकारियों ने छापेमारी के बारे में मीडिया या स्थानीय प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी। माना जा रहा है कि जांच में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

NIA की टीम ने मोतिहारी के ही पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के थरबीटिया छेदी सिंह के घर भी छापेमारी की है। टीम ने यहां 4 घंटे तक तलाशी ली है। रेड के बाद टीम गोविदंगंज के लिए रवाना हो गई।
दिसंबर में वकील के घर हुई थी NIA की रेड
18 दिसबंर 2024 को पटना हाईकोर्ट के वकील संदीप कुमार सिन्हा उर्फ (छोटू) के हाजीपुर स्थित घर और बागमली में एक अन्य स्थान पर में छापेमारी की गई थी। टीम ने करीब 3 घंटे तक घर को खंगाला था। 30 लोगों की टीम पहुंची थी। वकील के पिता ने बताया कि 10 लोग घर के अंदर थे, बाकी बाहर थे।

ये पूरी कार्रवाई नागालैंड से AK-47 लाकर बिहार में बेचने और ब्लैक मनी को जमीन कारोबार में इन्वेस्ट करने के मामले से जुड़ी थी। इसी मामले में मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर NIA टीम मंगलवार की रात करीब 1 बजे ही पहुंची थी। यहां टीम ने 10 घंटे तक छापेमारी की थी।
हाजीपुर के अलावा बिहार के अन्य स्थानों पर भी एनआईए की टीमें छापेमारी कर रही हैं। सुबह की इस कार्रवाई से इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। भारी पुलिस बल की मौजूदगी से आसपास के लोग सहमे नजर आए।

