Bihar

BPSC TRE-4 से पहले होगी एसटीईटी? शिक्षा मंत्री बोले- विचार कर रहे, 10 दिन में फैसला होगा

बिहार में सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अहम अपडेट है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की चौथे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा से पहले एसटीईटी (स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) आयोजित करने की मांग पर नीतीश सरकार विचार कर रही है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने गुरुवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि आगामी 8-10 दिनों के भीतर इस पर इस पर फैसला ले लिया जाएगा। बता दें कि टीआरई-4 से पहले एसटीईटी परीक्षा कराने के लिए अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं।

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने गुरुवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार भी चाहती है कि जल्द से जल्द एसटीईटी हो। उन्होंने कहा, “अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार किया जा रहा है। अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात हो रही है। टीआरई-4 में विषयवार कमियों का आकलन किया गया है। इसी के अनुसार अभियाचना भेजी जाएगी। एसटीईटी पर भी जो भी होगा, वो निर्णय लेकर 8-10 दिनों में बता दिया जाएगा। एसटीईटी परीक्षा पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।”

चौथे चरण की बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 4) से पहले एसटीईटी का आयोजन होगा या नहीं, इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि 10 दिनों में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने अगस्त अंत तक टीआरई-4 की अधियाचना बीपीएससी को भेजने के संकेत भी दिए। साथ ही कहा कि टीआरई-5 का आयोजन विधानसभा चुनाव के बाद होगा।

टीआरई-4 से पहले एसटीईटी को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

बिहार शिक्षक बहाली के चौथे चरण की परीक्षा से पहले एसटीईटी की मांग को लेकर लगातार अभ्यर्थियों के प्रदर्शन हो रहे हैं। दो दिन पहले 18 अगस्त को पटना में विभिन्न जिलों से आए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने मार्च किया था। इस दौरान पुलिस ने उन्हें खदेड़कर भगा दिया था। इससे पहले 7 अगस्त को भी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर जुलूस निकाला था। उस दौरान पुलिस ने लाठियां बरसा कर प्रदर्शनकारियों को भगा दिया था।

अभ्यर्थियों का कहना है कि नीतीश सरकार ने साल में दो बार टीईटी एग्जाम आयोजित करने की बात कही थी। मगर बीते डेढ़ साल से एक बार भी एसटीईटी का आयोजन नहीं हुआ है। अब सरकार ने बीपीएससी टीआरई-4 के बाद एसटीईटी कराने की बात कही है, जो कि गलत है।

Avinash Roy

Recent Posts

मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन AISA ने जुलूस-प्रदर्शन कर सौंपा स्मार-पत्र

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…

22 मिनट ago

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

11 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

12 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

13 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

13 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

13 घंटे ago