वो मार देंगे या हम बिहार छोड़ देंगे; तेजस्वी के सीएम बनने पर पप्पू यादव का पहले बयान, फिर सफाई

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है। एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव सीएम बनते हैं और उन्हें मार देते हैं या उन्हें बिहार छोड़ना पड़ता है तो कोई बात नहीं क्योंकि एनडीए तो हारेगा। हालांकि कुछ देर बाद ही पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपने बयान पर सफाई दी और न्यूज चैनल पर ठीकरा फोड़ दिया। हालांकि महागठबंधन के सीएम फेस पर वे तेजस्वी यादव के नाम पर कभी सहमत नहीं हुए। कभी राजेश राम का नाम आगे किया तो कभी कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और अन्य दलों के नेता मिलकर तय करेंगे।
पप्पू यादव गुरुवार को न्यूज चैनल के खास कार्यक्रम में बिहार की राजनीति पर सवालों का जवाब दे रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि अगर तेजस्वी यादव कल को सीएम बन गए तो आपका क्या हश्र करेंगे। सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने हैरान करने वाला उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि या तो वो हमको मार देंगे या हम बिहार छोड़कर भाग जाएंगे। लेकिन एडीए तो हारेगा। दोबारा सवाल करने पर भी उन्होंने दोहराया कि हम बिहार छोड़कर चले जाएंगे लेकिन संविधान विरोधी तो हारेगा, देश विरोधी, गरीब विरोधी तो हारेगा।

हालांकि बयान प्रसारित होने के कुछ देर बाद ही पप्पू यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर सफाई पेश कर दी। वे अपने बयान के लिए न्यूज चैनल पर गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए एथिक्स का पाठ पढ़ाने लगे। उन्होंने लिखा, “न्यूज़ चैनल ने टीआरपी के लिए मेरी बात को संदर्भ से काट झूठ प्रसारित कर रहा है, एक राष्ट्रीय प्रसारण के लिए यह शोभनीय नहीं है। मीडिया एथिक्स के ख़िलाफ़ है। आज पटना में आयोजित बिहार संवाद कार्यक्रम में शामिल हुआ। वहीं मेरे साथ परिचर्चा हुई। उसी में प्रश्न की अगंभीरता पर कुछ हास्य व्यंग्य किया। आजकल कुछ पत्रकारों साथियों को हास्य व्यंग्य भी समझ नहीं आता है।”

पप्पू यादव ने पूर्व के बयानों में बिहार सीएम फेस के रूप में तेजस्वी यादव को कभी स्वीकार नहीं किया। उन्होंने हमेशा कहा कि चुनाव के बाद इस पर फैसला किया जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सभी दलों के साथ विचार करके तय करेंगे। पिछले दिनों दिल्ली में पार्टी की बैठक में पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में नेता की कमी नहीं है। राजीव गांधी तारिक अनवर को सीएम बनाना चाहते थे। कांग्रेस में राजेश राम भी सीएम के लिए योग्य कैंडिडेट हैं। हालांकि राजद ने पप्पू यादव के बयान का जोरदार विरोध किया और कहा कि तेजस्वी यादव के नाम पर कोई कन्फ्यूजन नहीं है। पप्पू यादव को बाहरी नेता बता दिया।

बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव को पूर्णिया से महागठबंधन का टिकट नहीं दिया गया। हालांकि, तबतक पप्पू यादव खुद को कांग्रेसी बताने लगे थे फिर भी पूर्णिया राजद के खाते में डालकर बीमा भारती को उतारा गया और पप्पू यादव को हराने के लिए लालू,तेजस्वी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि पप्पू यादव को तेजस्वी की राह का रोड़ा मानते हुए राजद उन्हें तरजीह नहीं देती। पिछले दिनों पटना में राहुल गांधी का गाड़ी पर पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को नहीं चढ़ने दिया गया था जबकि तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी मौजूद थे। पप्पू यादव को धक्का देने और कन्हैया को रोक देने का वीडियो भी वायरल हुआ।




