लालू, राबड़ी, तेजस्वी को छोड़ सभी बहनों और RJD को अनफॉलो कर दिया; तेज प्रताप के मन में क्या?

पार्टी (आरजेडी) और परिवार से निकाले गए राजद चीफ के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब खुद भी दर और अपनों से दूरी बनाने लगे हैं। हाल ही में उन्होने अपनी गाड़ी से पार्टी का झंडा लगाया था। अब तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजद का आधिकारिक हैंडल समेत परिवार के कई लोगों को अनफॉलो कर दिया है। जिसमें बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती, बहन राज लक्ष्मी यादव, हेमा यादव और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं।
तेज प्रताप के एक्स पर अब फॉलोइंग लिस्ट में अब सिर्फ पिता लालू प्रसाद, मां राबडी देवी, भाई तेजस्वी यादव, यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, एक्टर रितेश देशमुख और टीम तेज प्रताप यादव शामिल हैं। इसके अलावा कई लोगों को उन्होने अनफॉलो कर दिया है। पहले वो 19 लोगों को फॉलो करते थे। जो अब घटकर 6 रह गए हैं। सोशल मीडिया एक्स पर तेज प्रताप के 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

बताया जा रहा है कि अनुष्का यादव के साथ फोटो और पोस्ट को लेकर हुए विवाद के बाद पार्टी और परिवार से राजद सुप्रीमो ने तेज प्रताप को बाहर कर दिया था। जिसके बाद पारिवारिक विवाद अब सामने आने लगा है। जिसके उन्होने ये कदम उठाया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर तेज प्रताप के मन में क्या चल रहा है।

इन सबके बीच तेज प्रताप के नई पार्टी बनाने की चर्चा भी जोरों पर है। हालांकि खुद उन्होने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। इससे पहले बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में तेज प्रताप का अलग अंदाज दिखा था। जब एसआईआर के विरोध में विपक्षी विधायक काले कपड़ों में सदन पहुंचे थे। तो तेज प्रताप सफेद कुर्ता-पजामा में आए थे। इस दौरान उन्होने कहा था कि वो सिर्फ शनिवार को काले कपड़े पहनते हैं। वैसे उनका ध्येय सादा जीवन, उच्च विचार है।





