समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टरों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन पर आज जीवन की एक नई शुरुआत देखने को मिली, जब एक गर्भवती महिला ने स्टेशन परिसर में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। घटना के तुरंत बाद रेलवे चिकित्सकों की टीम ने तत्परता दिखाते हुए महिला की सफलतापूर्वक डिलीवरी करवाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला स्टेशन पर अपने परिजनों के साथ यात्रा पर थी, तभी उसे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां मौजूद लोगों ने तत्काल रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेलवे के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौके पर पहुंचे और महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई। मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं तथा उन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया है।

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि रेलवे न केवल यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुँचाने का काम करता है, बल्कि जरूरत की हर घड़ी में उनका भरोसेमंद साथी भी बनता है। रेलवे प्रशासन ने चिकित्सकों की तत्परता और मानवता भरे प्रयास की सराहना की है।





