समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

SIR पर NSUI का पटना में बवाल, वाटर कैनन से पुलिस ने रोका; विधानसभा घेरने जा रहे थे

वोटर वेरिफिकेशन पर गुरुवार को बिहार में सड़क से लेकर सदन तक बवाल देखने को मिला। एक तरफ इंडिया गठबंधन के विधायकों ने विधानसभा और विधान परिषद में हंगामा किया तो कांग्रेस पार्टी की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई ने पटना की सड़कों पर जमकर बवाल काटा। एनएसयूआई ने पहले से 24 जुलाई को विधानसभा घेराव की घोषणा कर रखी थी। जुलूस की शक्ल में विधानसभा की ओर बढ़ रहे छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं को रास्ते मे ही वाटर कैनन के बल पर रोक दिया। पुलिस की ओर से हल्का बल प्रयोग भी किया गया। कांग्रेस विधायक शकील खां भी प्रदर्शन में शामिल हुए। इससे पहले तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर चुनाव वहिष्कार की अपनी बात दुहराई जिसे कांग्रेस समर्थन दे रही है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150