बिहार के दरभंगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान ताजिया के चौकी मिलान में बड़ा हादसा हुआ. सकतपुर थाने के ककोढ़ा की यह घटना है. जहां शनिवार की देर शाम को ताजिया के चौकी मिलान के दौरान बिजली पोल से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से दो दर्जन लोग झुलस गए. एक शख्स की मौत हो गयी. इस घटना से हड़कंप मच गया.
युवक की मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर
घटना में जान गंवाने वाले युवक की पहचान काकेढ़ा के फैज मुहम्मद के पुत्र मिराज (22) के रूप में हुई है. इस हादसे में झुलसे आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही. जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. इस घटना में मुखिया श्रवण कुमार भी झुलस गए हैं. सीएससी में सबका इलाज चल रहा है.
कैसे हुई घटना?
बताया जा रहा कि शनिवार की शाम को ताजिया की चौकी मिलान रस्म चल रही थी. मिलान स्थल पर 11 हजार वोल्ट बिजली का तार ऊपर से गुजरा हुआ था. तभी किसी चीज के संपर्क में आने से वहां से गुजर रहे लोगों पर ही तार गिर गया. जिससे अफरातफरी मच गयी.
बिजली क्यों नहीं काटी गयी? बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने दिया जवाब
बिजली विभाग के सहायक अभियंता सौरव कुमार ने बताया कि ताजिया के चौकी मिलान के दौरान विभाग को लाइन काटने की सूचना प्रशासन के स्तर से नहीं दी गयी थी. रविवार को ब्रेक डाउन जरूर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, तुरंत लाइन काट दी गयी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि घायलों को पास के अस्पताल भेजा गया है.
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…