महागठबंधन में जाने को बेताब ओवैसी की पार्टी, अख्तरुल ईमान ने लालू यादव को भेजी चिट्ठी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM महागठबंधन में जाने को बेताब है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने AIMIM को आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के गठबंधन में शामिल करने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी की ओर से अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं आया है। ओवैसी की पार्टी ने दो दिन पहले ही ऐलान किया था कि महागठबंधन से बात न बनने पर वह बिहार में तीसरा मोर्चा बनाएंगे।
एआईएमआईएम के बिहार अध्यक्ष और पार्टी के एकमात्र विधायक अख्तरुल ईमान ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को पत्र लिखा है। AIMIM को महागठबंधन में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है। पूर्व में फोन पर भी इस बारे में आरजेडी के नेताओं से बात हुई थी, मगर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी। फिलहाल वह आरजेडी के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

AIMIM ने राजद के पाले में डाली गेंद
तीसरा मोर्चा बनाने की संभावनाओं पर ईमान ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी पार्टी एनडीए के खिलाफ एकजुट होकर विपक्षी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़े। अगर महागठबंधन से बात नहीं बन पाती है तो फिर तीसरा मोर्चा बनाने के विकल्प पर विचार किया जाएगा। फिलहाल ओवैसी ने गेंद लालू और तेजस्वी के पाले में डाल दी है। अब आरजेडी को निर्णय लेना है कि AIMIM को महागठबंधन में लेना है या नहीं।

ईमान बोले- सेक्युलर वोटों का बिखराव रोकना है
लालू के लिखे पत्र में ईमान ने कहा कि पिछले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में भी AIMIM ने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई थी। अब 2025 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी की इच्छा है कि सेक्युलर वोटों के बिखराव को रोकने के लिए AIMIM को महागठबंधन में शामिल किया जाए। इस संबंध में राजद, कांग्रेस और लेफ्ट के नेताओं से मौखिक रूप से वार्ता की थी। अगर सभी साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो बिहार में अगली सरकार महागठबंधन की होगी।

ओवैसी की पार्टी ने 2020 में जीती थी 5 सीटें, राजद में चले गए थे 4 MLA
एआईएमआईएम का मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल क्षेत्र में खासा प्रभाव है। 2020 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल की पांच सीटों अमौर, बायसी, जोकीहाट, कोचाधामन और बहादुरगंज सीट पर जीत दर्ज की थी। साल 2022 में AIMIM के पांच में से चार विधायक आरजेडी में चले गए थे। सिर्फ बायसी से विधायक अख्तरुल ईमान ही बचे रहे।




