खड़े ट्रक में जा घुसा ऑटो, लखीसराय में समस्तीपुर के 2 समेत कुल 3 इंजीनियरिंग छात्रों की दर्दनाक मौ’त

लखीसराय-जमुई सीमावर्ती क्षेत्र के नवीनगर हनुमान मंदिर के समीप सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में समस्तीपुर के दो समेत कुल तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक सीएनजी टेंपो, जो शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज से लखीसराय जा रहा था, खड़े ट्रक में जा भिड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेंपो में कुल छह छात्र सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक छात्र की पहचान समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना के बैकुंठपुर गांव निवासी रवि शंकर साह का 22 वर्षीय पुत्र पंकज, समस्तीपर जिले के विभूतिपुर थाना के खदीयागी गांव निवासी संदीप कुमार पंडित के 20 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार एवं नालंदा जिला के चंडी थाना के गौरी गांव निवासी सतीश कुमार के 20 वर्षीय पुत्र शाहिल कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल में सिवान का अंकित गुप्ता, विमजय प्रताव यादव का पुत्र अजीत कुमार यादव और मुजफ्फरपुर निवासी दिनेश कुमार का पुत्र रौशन कुमार शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को इनकी परीक्षा खत्म हुई थी। जिसके बाद वो सुबह अपने-अपने घर लौट रहे थे लेकिन रास्ते में वो सड़क हादसे का शिकार हो गए। सभी छात्रों की उम्र 19 से 22 साल के बीच बताई जा रही है। घायलों में सिवान जिले के अजीत कुमार, अंकित कुमार गुप्ता एवं रौशन कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया है।

हादसे के बाद टेंपो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना तेतरहाट और जमुई थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।




