राजधानी पटना में बड़े कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। विपक्ष लगातार हमलावर है। अब एनडीए में नीतीश के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चिंता जाहिर की है। नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर उन्होने कहा कि जिस तरह बिहार में अपराध बढ़े हैं, और कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई है, यह चिंता का विषय है। अगर पटना के पॉश इलाके में ऐसी घटना हुई है, तो हम कल्पना ही कर सकते हैं कि गांवों में क्या हो रहा होगा।
लोजपा आर के अध्यक्ष चिराग ने कहा कि सुशासन के लिए जानी जाने वाली सरकार के राज में ऐसी घटनाएं होना चिंताजनक है, तब विपक्ष को बोलने का मौका मिलेगा। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कार्रवाई की जरूरत है।
इससे पहले चिराग की पार्टी के ही सांसद राजेश वर्मा ने भी नीतीश सरकार पर सीधा हमला बोला था। उन्होने कहा था कि बिहार में व्यापारी और वैश्य समाज सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अब वही बात एलजेपी-आर के अध्यक्ष ने दोहराई है।
इससे पहले विपक्ष लगातार इस मामले पर नीतीश सरकार को घेरता आ रहा है। नेका प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि एनडीए के शासन में अब तक 65,000 हत्याएं हो चुकी है फिर भी मंगलराज है। मजाल है, मुख्यमंत्री किसी घटना पर कोई व्यक्तव दे सकें?
आपको बता दें शुक्रवार की देर रात 11 बज 20 मिनट पर गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से रामगुलाम चौक के समीप कटारुका निवास के गेट पर पहुंचे थे। यहां छठे तल्ले पर उनका फ्लैट है। गेट के पास ही पहले से घात लगाए एक शूटर ने उन्हें गोली मार दी। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया। घरवालों का आरोप है कि सूचना देने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…