कार्यपालक सहायक ने जानबूझकर बनाया था ‘डॉग बाबु’ का निवास प्रमाण पत्र,पटना डीएम ने भेजा जेल

बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी अंचल में तैनात कार्यपालक सहायक मिंटू कुमार निराला ने निवास प्रमाण पत्र पर जानबूझकर कुत्ते (डॉग बाबू) का फोटो लगाया था। इसके पीछे उसकी क्या मंशा थी, इसकी छानबीन हो रही है। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच करने मंगलवार को खुद डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम पहुंचे। उनके साथ एनआईसी की आईटी टीम भी थी। छानबीन में पता चला कि कार्यपालक सहायक ने 15 जुलाई की सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर ऐसा किया।
कार्यपालक सहायक मिंटू कुमार निराला मूलरूप से जहानाबाद के घोसी के निवासी हैं। वे फिलहाल मसौढ़ी अंचल में कार्यपालक सहायक के पद पर तैनात हैं। उन्हें आरटीपीएस सेंटर पर निवास प्रमाण पत्र बनवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एनआईसी की टीम से आरटीपीएस काउंटर पर उपयोग किए जा रहे कंप्यूटर सिस्टम की तकनीकी जांच कराई गई।

आरटीपीएस पर तैनात सभी कर्मियों से पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि अंचल कार्यालय के कार्यपालक सहायक ने उक्त आवेदन पर स्वयं कुत्ता का फोटो लगाकर अपलोड किया था। आवेदन स्वीकृति के बाद निवास प्रमाण-पत्र का यह डॉक्युमेंट कार्यपालक सहायक मींटु कुमार निराला ने ही सबसे पहले एक्सेस किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आरोपी को तुरंत जेल भेज दिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई भी हो रही है। ऐसा करने के पीछे इनकी मंशा क्या थी तथा इस प्रकरण से जुड़े अन्य लोग कौन हैं, इसकी भी जांच हो रही है।

राजस्व अधिकारी और आईटी सहायक पर पहले ही हुई कार्रवाई
राजस्व अधिकारी और आईटी सहायक के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। डीएम ने राजस्व अधिकारी को इस मामले में निलंबित करने और आईटी सहायक को बर्खास्त कर दिया है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। शुरुआती दौर में यह बात सामने आई थी कि दिल्ली की एक महिला का गलत दस्तावेज लगाकर कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बनाया गया था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। राजस्व अधिकारी और आईटी सहायक से पूछताछ चल रही है।



