जमीन दाखिल-खारिज के लिए मांगी थी 20 हजार घूस, सहरसा में CO और डाटा ऑपरेटर को निगरानी ने रंगेहाथ दबोचा

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को सहरसा जिले के पतरघट अंचल कार्यालय में बड़ी कार्रवाई हुई। निगरानी टीम ने अंचलाधिकारी राकेश कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
कैलाश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई
निगरानी डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि, यह कार्रवाई गोलमा निवासी कैलाश यादव की शिकायत पर की गई। उन्होंने अपनी बहन द्रोपदी देवी के नाम पर 61.98 डिसमिल जमीन का दाखिल-खारिज कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था। इसके बाद प्रक्रिया की जानकारी लेने वे पतरघट सीओ राकेश कुमार से मिले, जहां 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। साथ ही रकम कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार को देने को कहा गया।

शिकायत की पुष्टि के बाद छापेमारी
कैलाश यादव ने इस पूरे मामले की शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना से की। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद टीम ने प्लानिंग के तहत ट्रैप ऑपरेशन चलाया। शुक्रवार शाम जैसे ही आरोपी रिश्वत की राशि ले रहे थे, निगरानी की टीम ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया।

सीओ और ऑपरेटर को पटना ले गई टीम
गिरफ्तार सीओ राकेश कुमार, निवासी मुंगेर और कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार, निवासी मधेपुरा को निगरानी की टीम पटना ले गई। दोनों को निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। निगरानी टीम की इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।




