समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

चिराग पासवान को दुख, जीतनराम मांझी को गर्व; नीतीश सरकार पर फिर भिड़े नरेंद्र मोदी के दो मंत्री

IMG 20250626 WA0160

बिहार की कानून व्यवस्था पर चिराग पासवान के बयान पर एनडीए में घमासान मच गया है। दरअसल बिहार में हो रहीं आपराधिक घटनाओं पर नरेंद्र मोदी सरकार के दो मंत्री की आपस में भिड़ते दिख रहें है। खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और लोजपा आरवी के प्रमुख चिराग पासवान ने शनिवार को बिहार की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे दुख है कि मैं इस सरकार का समर्थन कर रहा। इस पर एमएसएमई मंत्री और हम के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने कहा कि चिराग पासवान में अनुभव की कमी है। इधऱ जदयू ने कहा है कि शरीर कहीं तो आत्मा कहीं और है। बीजेपी भी नीतीश कुमार के साथ खड़ी दिख रही है।

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जीतनराम मांझी ने लिखा है कि मुझे ख़ुशी है कि मैं बिहार में एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूँ जो अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं करती। जो हर अपराधिक घटनाओं का ना केवल ख़ुलासा करती है बल्कि वारदातों में शामिल अपराधियों को सलाख़ों के भीतर भेजती है। हमें गर्व है कि बिहार में एनडीए के नेतृत्व में सुशासन की सरकार है।

IMG 20250515 WA0048

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

जीतनराम मांझी ट्वीट करके ही नहीं रुके। प्रेस कर्मियों से बात करते हुए मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने के पहले चिराग 2005 के पहले के दौर का अध्ययन करें। चिराग के पास अनुभव की कमी है क्योंकि उनका राजनीतिक जीवन बहुत छोटा है। उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान बेहद अनुभवी राजनीतिक व्यक्ति थे। उन्हें सब पता था कि बिहार में क्या हो रहा था। वह समय था जब हाईकोर्ट ने भी कहा था कि बिहार में जंगलराज है। जिन्होंने पहले के दौर को देखा है वे तुलना करके समझ सकते हैं कि आज लॉ ऑर्डर की स्थिति कैसी है।

IMG 20240904 WA0139

एनडीए में रहकर चिराग पासवान जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, वह अनुचित है। सीट शेयरिंग के लिए इस तरह से दबाव डालना ठीक नहीं। जो भी बात करनी है वह एनडीए के भीतर करें। उन्होंने कहा कि चिराग को जमीनी हकीकत समझनी चाहिए। एनडीए के अंदर 2020 वाला प्रकरण फिर से नहीं दोहराया जाना चाहिए। मांझी ने कहा कि एनडीए के अंदर जिसकी जितनी ताकत होगी, उतनी सीट उसे मिल जायेगी। सीट को लेकर हमारी कोई डिमांड नहीं है। हम एनडीए के अनुशासित सिपाही हैं।

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

उन्होंने कहा कि 2005 के पहले अपराधी क्राइम करने के बाद सीएम हाउस में जाकर समझौता करते थे। तब सीएम हाउस में विक्टिम और क्रिमिनल के बीच लेन- देन करके समझौता कराया जाता था। अब कोई अपराध करता है तो सीधीकार्रवाई होती है। आज किसी की हिम्मत नहीं है कि एक अणे मार्ग में जाकर क्राइम की बात करे।

IMG 20250204 WA0010

इस मामले में जेडीयू का भी रिऐक्शन आया है। मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भरोसा है। बिहार की जनता भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में निश्चिंत है। मन विचलित हो रहा हो तो कोई बात नहीं है। मन कहीं और आत्मा कहीं और हो तो इस पीड़ा का अंत नहीं है।

बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी कहा है कि लॉ एंड ऑर्डर के मामले में बिहार की जनता को एनडीए सरकार पर भरोसा है नीतीश कुमार जी पर भरोसा है। यहां अब कोई संगठित अपराध नहीं होते और एनडीए की सरकार अपराधियों के सफाए के लिए कमिटेड है। यहां अपराधी को सत्ता का संरक्षण नहीं मिलता कोई भी अपराधी हो किसी तरह का अपराध करें 24 से 72 घंटे के अंदर पुलिसिया कार्रवाई देखने को मिलती है उसे गिरफ्तार किया जाता है। बिहार में रूल ऑफ़ लॉ जारी है।

IMG 20241218 WA0041

IMG 20250404 WA0105 1

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150