बिहार में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पर पथराव, 2 यात्री घायल; 16 दिनों में पत्थरबाजी की चौथी घटना
फाईल फोटो

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
नई दिल्ली से वाया मुजफ्फरपुर होकर दरभंगा जा रही 12566 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर मंगलवार सुबह पत्थरबाजी की गई। पत्थरबाजी सोनपुर स्टेशन से खुलने के बाद गंगा ब्रिज से ठीक पहले की गई। इस दौरान सिर में पत्थर लगने से सीतामढ़ी के पुनौरा थाना क्षेत्र के खड़का गांव निवासी मो. तौकीर रजा उर्फ नन्हे अंसारी जख्मी हो गए। वहीं, उनके बगल में बैठी एक महिला यात्री के दाहिने हाथ में भी पत्थर से चोट लगी।
जख्मी का मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे के डॉक्टर सालीग्राम चौधरी ने इलाज किया। इसके बाद उसका बयान दर्ज किया गया। फिर वह बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल चला गया। रेल डॉक्टर ने बताया कि मो. तौकीर का इलाज जंक्शन पर किया गया। दवाएं भी दी गई। इसके बाद वह अपनी मर्जी से निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए चला गया। वह अकेले ही सफर कर रहा था। उनके पास से साधारण श्रेणी का नई दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक का टिकट मिला।

आपको बता दें बीते दो दिनों में सोनपुर रेल मंडल में ट्रेनों पर लगातार दूसरे दिन पत्थरबाजी की घटना हुई है। बीते सोमवार को माड़ीपुर यार्ड और बीबीगंज के बीच गोरखपुर-पाटलिपुत्र 26502 वंदे भारत पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी। इसमें आरपीएफ मुजफ्फरपुर ने एक को मौके से पकड़ा था।






