Bihar

15 अगस्त को दौड़ेगी पटना मेट्रो, आईएसबीटी से भूतनाथ तक ही चलने की संभावना; आगे नहीं जुड़ सकी लाइन

पटना मेट्रो (Patna Metro) के प्राथमिक कॉरिडोर में 15 अगस्त से ट्रेन चलाने की तैयारी पटना और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा की जा रही है। इसमें न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (आईएसबीटी), जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी के बीच लगभग 6.107 किलोमीटर में मेट्रो दौड़ाने की तैयारी कर रही है। लेकिन, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर 15 अगस्त से मेट्रो का आवागमन प्रारंभ होता है तो आईएसबीटी से भूतनाथ के बीच की मेट्रो दौड़ेगी। इसकी दूरी लगभग तीन किलोमीटर है। हालांकि पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा बताया गया कि इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

दो स्टेशन में निर्माण कार्य भी बाकी

न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के परिसर में और उसके सामने वाले भाग में आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। दोनों में से किसी तरफ से अब तक स्टेशन मेट्रो लाइन से नहीं जुड़ सका है। जबकि भूतनाथ और जीरो माइल में फिनिशिंग का कार्य तेज गति से चल रहा है। इन दोनों में प्री-फैब्रिकेटेड स्टेशन का निर्माण किया गया है।

आईएसबीटी में स्टेशन भवन का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि मलाही पकड़ी स्टेशन का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है। इसमें फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। वहीं भूतनाथ के आगे लाइन नहीं जुड़ने के कारण मेट्रो के यहां तक पहुंचाने की संभावना बहुत कम है।

भूतनाथ से खेमनीचक के बीच अबतक नहीं जुड़ी है लाइन

खेमनीचक स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन है। यहां से एक लाइन मीठापुर और दूसरी लाइन मलाही पकड़ी की तरफ जा रही है। लेकिन भूतनाथ स्टेशन के आगे खेमनीचक के बीच अब तक दोनों में एक भी लाइन नहीं जुड़ सकी है। इसके अलावा जीरो माइल स्टेशन के आगे नेशनल हाईवे को पार करते हुए आईएसबीटी को जाने वाली लाइन में भी निर्माण कार्य शेष है। निर्माण एजेंसी द्वारा भूतनाथ से आईएसबीटी होते हुए डिपो के बीच तेज गति से निर्माण कार्य के साथ ही बिजली और पटरी का काम किया जा रहा है। ताकि शुरुआती दौर में भूतनाथ तक मेट्रो का आवागमन कराया जा सके।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

5 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

7 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

7 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

8 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

8 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

8 घंटे ago