मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के छह जिलों में वज्रपात से 12 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने आज ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। वज्रपात से बीते 24 घंटे में 12 लोगों की जान जा चुकी है। बक्सर में 4, पश्चिम चम्पारण में 3, कटिहार में 2, कैमूर, लखीसराय और सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो हुई है।
आपको बता दें सोमवार को चार जिलों में बारिश के दौरान ठनका से कई लोगों की जान चली थी। जबकि 11 लोग झुलस गए। मृतकों में बक्सर के चार, पश्चिम चंपारण के तीन, कटिहार के तीन और लखीसराय, कैमूर, सीतामढ़ी और भागलपुर के एक-एक शामिल हैं। बक्सर के चौसा में गंगा किनारे थाना घाट पर स्थित एक पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर छह लोग बैठे हुए थे। तभी अचानक ठनका गिरा और सभी उसकी चपेट में आ गए। इनमें तीन की मौत हो गई।
कैमूर के मोहनियां के देवकली गांव में सोमवार की दोपहर दो बजे ठनका से महिला की जान चली गई। पश्चिम चंपारण के रामनगर व लौरिया थाना क्षेत्र में दो जगहों पर ठनका की चपेट में आने से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसों में चार महिलाओं समेत सात लोग घायल हैं। घायलों में एक बच्चे की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। रामनगर के मेघवल मठिया में बगीचा में आम चुनने गये पांच लोग ठनका की चपेट में आ गये। कटिहार, लखीसराय और भागलपुर जिले में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कटिहार के तीन, लखीसराय और भागलपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। कुल मिलाकर 24 घंटे में 12 लोगों की जान जा चुकी है।
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…