बिहार के सीवान में एनकाउंटर, घायल आरोपी ने कहा- मुझे घर की तरफ ले जाकर पुलिस ने मारी गोली

बिहार के सीवान जिले में नगर थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में लक्ष्मीपुर इलाके में एक कथित एनकाउंटर किया गया। एनकाउंटर में घायल हुए युवक सुनील कुमार ने इसे फर्जी बताया है। सुनील कुमार का कहना है कि शनिवार को नगर थाना प्रभारी राजू कुमार ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने उस पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया।
सुनील ने बताया कि उसके खिलाफ पहले से चोरी और मामूली मामले दर्ज थे। पुलिस ने उस पर झूठा आरोप लगाकर हिरासत में रखा। रविवार सुबह नगर थाना प्रभारी राजू कुमार और एसटीएफ प्रभारी बिनोद कुमार उसे लक्ष्मीपुर ले गए। वहां उसकी टांग में गोली मार दी गई। घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस पर साजिश करने का आरोप
सुनील का आरोप है कि पुलिस ने उसे मुठभेड़ में अपराधी साबित करने की साजिश रची। इस घटना पर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।





