जेडीयू में वहीं होगा जो नीतीश कुमार चाहेंगे; निशांत की राजनीति में एंट्री के सवाल पर बोले विजय चौधरी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
जेडीयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की जदयू में एंट्री की अटकलों के बीच संसदीय कार्य मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने कहा कि जेडीयू में वहीं होगा जो नीतीश चाहेंगे। ये पार्टी उन्ही ने खड़ी की है, पार्टी के सर्वमान्य नेता है। दल में किसे आगे करना है, किसे जिम्मेदारी देना है, ये सब नीतीश कुमार ही तय करते हैं। भविष्य के लिए भी नीतीश कुमार फैसला लेंगे, उनका जो भी निर्णय होगा, वो पार्टी का हर कार्यकर्ता मानेगा।
आपको बता दें बीत कई दिनों से निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलों का बाजार गर्म है। हाल ही भी जदयू कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार के साथ निशांत कुमार के पोस्टर लगे थे। जिसमें लिखा था, जदयू की है पुकार, आइए निशांत कुमार। कई पोस्टरों में उनकी फोटो थी।
वहीं होली के मौके पर निशांत कुमार के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता जिस गर्मजोशी से मिले, वो भी कई संकेत दे रहा है। एक फोटो में निशांत के बेहद करीबी रिश्तेदार अनुराज, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी और राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के साथ निशांत की तस्वीर सामने आई। जिसमें निशांत कुमार अपने हाथ संजय झा और विजय चौधरी के कंधों पर रखे दिख रहे हैं।

