जमीन की जमाबंदी को आधार से जोड़ने पर होंगे कई फायदे, सरकार ने बताया कैसे करें लिंक

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार में जमीन की जमाबंदी को आधार और मोबाइल नंबर से लिंक करना जरूरी हो गया है. ऐसा नहीं करने पर अंचल कार्यालय से जमाबंदी लॉक की जा सकती है. इससे जमीन से जुड़ी सेवाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी और फर्जीवाड़े पर लगाम लगेगी. अगर आपकी जमाबंदी अब तक आधार से लिंक नहीं हुई है तो जल्द ही इसे लिंक करा लें. राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इससे जुड़ी जानकारी साझा की है और बताया है कि जमाबंदी को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया क्या है और इसके क्या फायदे होंगे.
जमाबंदी को आधार से कैसे करें लिंक :
- अपने नजदीकी राजस्व कर्मचारी या अंचल कार्यालय से संपर्क करें.
- आधार कार्ड और जमीन से जुड़े कागजात जैसे जरूरी दस्तावेज साथ ले जाएं.
- अधिकारी आपके दस्तावेजों की जांच करने के बाद आपकी जमाबंदी को आधार से लिंक कर देंगे.

जमाबंदी और आधार लिंकिंग का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें?
- बिहार भूमि पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर जाएं.
- ‘आधार/मोबाइल सीडिंग स्टेटस चेक करें’ के विकल्प पर क्लिक करें.
- अपनी जमीन की जानकारी भरकर लिंकिंग स्टेटस चेक करें.

आधार लिंक करने के फायदे :
- अगर आधार को जमाबंदी से लिंक करने पर जमाबंदी में कोई बदलाव होता है तो इसकी जानकारी आपको अपने मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगी.
- अगर आधार को जमाबंदी से लिंक करने पर आपकी जमाबंदी के खिलाफ कोई म्यूटेशन आवेदन दाखिल होता है तो इसकी जानकारी आपको अपने मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगी.
- जमाबंदी को आधार से लिंक करने पर आपके आधार का दुरुपयोग नहीं होता.
- भूमि रिकॉर्ड में पारदर्शिता बढ़ेगी, भूमि संबंधी विवाद कम होंगे और सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा.
- भूमि संबंधी दस्तावेजों की डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित होगी.


ऑनलाइन मिल रही राजस्व विभाग की सेवाएं :
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/LRC पर जाकर ‘नागरिक सेवाएं’ पर क्लिक करें. यहां से भूमि संबंधी कई सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं. यदि आपने अभी तक अपनी जमाबंदी को आधार से लिंक नहीं किया है, तो आज ही नजदीकी अंचल कार्यालय से संपर्क करें और डिजिटल भूमि प्रबंधन में सहयोग करें.



