Bihar

बिहार के इस जिले में कल तक इंटरनेट बैन रहेगा, फेसबुक-व्हाॅट्सएप भी दो दिन नहीं कर सकेंगे यूज…

बिहार के जमुई जिले में दो दिनों के लिए इंटरनेट बैन कर दिया गया है. यानी इस जिले की सीमा के अंदर सोमवार और मंगलवार को इंटरनेट की सेवा नहीं मिलेगी. यह फैसला जिला प्रशासन ने रविवार को झाझा प्रखंड क्षेत्र के बालियाडीह गांव में हुए तनाव के बाद एहतियातन लिया है. रविवार को गांव के शिव मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ करके लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव किया गया था जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. इस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में पुलिसबलों की भारी तैनाती की गयी है.

क्या है जमुई में तनाव की वजह?

दरअसल, झाझा प्रखंड क्षेत्र के बालियाडीह गांव में स्थित एक शिव मंदिर परिसर में बने हनुमान मंदिर में रविवार को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में शामिल हुए श्रद्धालुओं का कहना है कि जब वो वापस लौट रहे थे तो बलियाडीह गांव के बीच में पहुंचते ही उनपर पथराव शुरू कर दिया गया. छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि जबतक हमलोग कुछ समझ पाते तबतक पथराव करने वाले महिला-पुरुष करीब आ गए और हमला कर दिया. कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस हमले में नप उपाध्यक्ष नीतीश कुमार समेत कई लोग जख्मी हैं.

पुलिस छावनी में बदला इलाका

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.एसडीओ अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ सतीश कुमार कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. एसपी मदन कुमार आनंद भी थाना पहुंचकर घटना की जानकारी लेते दिखे. वहीं पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर केस दर्ज किया है.

पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बैन

इधर, जिला प्रशासन ने एहतियातन दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा को बंद करा दिया है. पूरे जिले में यह बैन लागू रहेगा. इंटरनेट बैन होने से लोग परेशान भी दिखे. कोई ऑनलाइन पेमेंट के लिए परेशान दिखे तो कहीं पढ़ाई में छात्रों को बाधा आयी. हालांकि मंगलवार को प्रशासन यह तय करेगा कि इंटरनेट पर से बैन हटेगा या आगे भी इसे लागू रखा जाएगा.

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

8 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

10 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

10 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

11 घंटे ago

समस्तीपुर पहुंचे NBPDCL के एमडी, पावर ग्रिड व उपकेंद्र का किया निरीक्षण

समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…

11 घंटे ago

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने समस्तीपुर सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…

11 घंटे ago