समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार के इस जिले में कल तक इंटरनेट बैन रहेगा, फेसबुक-व्हाॅट्सएप भी दो दिन नहीं कर सकेंगे यूज…

IMG 20241130 WA0079

बिहार के जमुई जिले में दो दिनों के लिए इंटरनेट बैन कर दिया गया है. यानी इस जिले की सीमा के अंदर सोमवार और मंगलवार को इंटरनेट की सेवा नहीं मिलेगी. यह फैसला जिला प्रशासन ने रविवार को झाझा प्रखंड क्षेत्र के बालियाडीह गांव में हुए तनाव के बाद एहतियातन लिया है. रविवार को गांव के शिव मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ करके लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव किया गया था जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. इस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में पुलिसबलों की भारी तैनाती की गयी है.

क्या है जमुई में तनाव की वजह?

दरअसल, झाझा प्रखंड क्षेत्र के बालियाडीह गांव में स्थित एक शिव मंदिर परिसर में बने हनुमान मंदिर में रविवार को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में शामिल हुए श्रद्धालुओं का कहना है कि जब वो वापस लौट रहे थे तो बलियाडीह गांव के बीच में पहुंचते ही उनपर पथराव शुरू कर दिया गया. छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि जबतक हमलोग कुछ समझ पाते तबतक पथराव करने वाले महिला-पुरुष करीब आ गए और हमला कर दिया. कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस हमले में नप उपाध्यक्ष नीतीश कुमार समेत कई लोग जख्मी हैं.

IMG 20250125 WA0063paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

पुलिस छावनी में बदला इलाका

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.एसडीओ अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ सतीश कुमार कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. एसपी मदन कुमार आनंद भी थाना पहुंचकर घटना की जानकारी लेते दिखे. वहीं पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर केस दर्ज किया है.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20250204 WA0010

पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बैन

इधर, जिला प्रशासन ने एहतियातन दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा को बंद करा दिया है. पूरे जिले में यह बैन लागू रहेगा. इंटरनेट बैन होने से लोग परेशान भी दिखे. कोई ऑनलाइन पेमेंट के लिए परेशान दिखे तो कहीं पढ़ाई में छात्रों को बाधा आयी. हालांकि मंगलवार को प्रशासन यह तय करेगा कि इंटरनेट पर से बैन हटेगा या आगे भी इसे लागू रखा जाएगा.

IMG 20240904 WA0139IMG 20241218 WA0041IMG 20250126 WA0106IMG 20230818 WA0018 02