बिहार के लखीसराय जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने खुद को डीआईजी बताकर पुलिस अधिकारियों को परेशान करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने दो बोतल विदेशी शराब भी बरामद की है. पकड़े गए युवक की पहचान रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के नदियावा गांव निवासी दिलखुश कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है.
कैसे हुआ पर्दाफाश?
रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी छोटू कुमार उर्फ दिलखुश खुद को डीआईजी बताकर पुलिस अधिकारियों को फोन करता था. वह अवैध बालू खनन, शराब और पशु तस्करी जैसी फर्जी सूचनाएं देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता था. इससे पुलिस अधिकारियों को काफी परेशानी हो रही थी. बीते दिन, शराब के नशे में धुत होकर आरोपी ने थानाध्यक्ष को फोन किया और खुद को डीआईजी बताया. थानाध्यक्ष ने तुरंत उस नंबर की जांच कर आरोपी का पता लगाया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
शराब तस्करी में भी शामिल
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से दो बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. पुलिस के अनुसार आरोपी शराब तस्करी के धंधे में भी सक्रिय है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी दिलखुश ने खुद को निर्दोष बताया. उसका कहना है कि उसके फोन नंबर का किसी ने गलत इस्तेमाल किया और डीआईजी बनकर थानाध्यक्ष को फोन किया. हालांकि, पुलिस ने इस दावे को खारिज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की सख्ती तेज
रामगढ़ चौक थाना पुलिस का कहना है कि ऐसे फर्जीवाड़े को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस अधिकारियों को गुमराह करने और तस्करी में शामिल होने के आरोप में आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने कितनी बार खुद को डीआईजी बताकर फर्जी कॉल किए हैं और इस गुमराह करने वाली गतिविधि से क्या लाभ उठाने की कोशिश की है.
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…