पेंशन पाने वालों के लिए खुशखबरी, घर बैठे बनेगा लाइफ सर्टिफिकेट, समझें डाक विभाग का प्लान

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार सभी पेंशनधारियों को घर बैठे ही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा डाक विभाग देगा। यह सुविधा डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेंमेंट्स बैंक के माध्यम से मिलेगा। इसके लिए डाक विभाग ने पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के साथ समझौता किया है। सभी पेंशनभोगी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले को आसानी से जीवन प्रमाणपत्र जमा करने, प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी।
जानकारी के अनुसार, यह सुविधा डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ मिलकर डाकिया और ग्रामीण डाक सेवकों के माध्यम से दिया जाएगा। एक से 30 नवंबर तक राज्य के शहरों और कस्बों में कैंप लगाकर डोरस्टेप सेवा शुरू की जाएगी। इस अभियान में पेंशन कल्याण संघों, यूआईडीएआई आदि सहित विभिन्न हितधारकों को जोड़ा जाएगा। एक से 24 नवंबर तक आठ सौ शहर और कस्बों में शिविर लगेगा।

प्रमाण पत्र बनवाने में नहीं देना होगा सरकारी दस्तावेज
पेंशनभोगियों को कोई सरकारी दस्तावेज नहीं देना होगा। आधार बायोमिट्रिक प्रमाणीकरण पर आधारित यह सेवा होगी। सभी पेंशनभोगी को उनके घर पर ही अंगुली के निशान और चेहरा प्रमाणीकरण की जाएगी। पेंशनभोगी इंडिया पोस्ट पेंमेंट्स बैंक की ओर से डोरस्टेप डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सेवा या निकट के डाकघर में मात्र 70 रुपए में जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे।

कहते हैं अधिकारी?
पेंशन भोगियों को इससे काफी लाभ मिलेगा। उन्हें अब डाक विभाग के माध्यम से ही डिजिटली जीवन प्रमाणपत्र बनाने का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें सरकारी दस्तावेज का देने की जरूरत नहीं होगी।
-अनिल कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्किल




