Bihar

लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे ने सांसद पप्पू यादव को दी जान से मारने की धमकी, कहा-कच्चा चबा जाउंगा

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे ने कच्चा चबा जाने की धमकी दी है. इसका ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. हाल ही में, मयंक सिंह, जो कि अमन साहू गैंग का एक सदस्य है, ने सांसद पप्पू यादव को धमकी दी है। यह घटना उस समय सामने आई जब मयंक सिंह ने सार्वजनिक रूप से पप्पू यादव को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने गैंग के खिलाफ कोई बात की या उनके काम में हस्तक्षेप किया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

सांसद पप्पू यादव को धमकी देते हुए गाली गलौज किया गया है. धमकी देते हुए कहा गया है कि..ले सुन ले भाई की तरफ से…(गाली)….ना…(गाली)…तुझे कच्चे चबा जइयो…(गाली)…एक घंटे…तीन घंटा टाइम …(गाली)…तेरे पीछे ना गाड़ी..(गाली)….कुत्ते के …..(गाली) धमकी देते हुए कहा गया है कि पूर्णिया में कहां घूमेगा…भाई से बात कर ले…तुने भाई का फोन नहीं उठाया है…

मयंक सिंह की यह धमकी एक ऑडियो क्लिप के माध्यम से वायरल हो रही है, जिसमें स्पष्ट रूप से पप्पू यादव को धमकी दी जा रही है. जानकारी के अनुसार, मयंक सिंह वर्तमान में मलेशिया में बैठकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. वहीं, अमन साहू जो कि जेल में बंद है, अपने गिरोह का संचालन जेल से ही कर रहा है।

ऑडियो क्लिप में कहा जा रहा है कि साबरमति जेल से बड़े भाई ने जेल का जैमर बंद करा कर पप्पू यादव को फोन कियाा था लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.भाई नाराज है. मसला सुलटाने की बात कही जा रही है. पप्पू यादव को कहा जा रहा है कि तेरी जान बख्स दी गई और तू फोन नहीं उठा रहा है. इसके बाद फोन पर धमकी देते हुए कहा गया कि सांसद पप्पू यादव को धमकी देते हुए गाली गलौज किया गया है. धमकी देते हुए कहा गया है कि..ले सुन ले भाई की तरफ से…(गाली)….ना…(गाली)…तुझे कच्चे चबा जइयो…(गाली)…एक घंटे…तीन घंटा टाइम …(गाली)…तेरे पीछे ना गाड़ी..(गाली)….कुत्ते के …..(गाली) धमकी देते हुए कहा गया है कि पूर्णिया में कहां घूमेगा…भाई से बात कर ले…तुने भाई का फोन नहीं उठाया है…

बता दें बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के एक करीबी सहयोगी मयंक सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है. यह धमकी 26 अक्टूबर को फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से दी गई थी. मयंक सिंह ने इस पोस्ट में स्पष्ट रूप से कहा कि पप्पू यादव को अपनी “औकात” में रहकर राजनीति करने की सलाह दी गई और चेतावनी दी गई कि अगर वह अपने बयानों से पीछे नहीं हटते हैं, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

मयंक सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि हाल ही में पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया था। उन्होंने कहा, “पप्पू यादव तुम अपनी औकात में रहकर चुप-चाप राजनीति करने पर ध्यान दो। ज्यादा इधर-उधर 3-5 करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो वर्ना रेस्ट इन पीस कर देंगे”

Avinash Roy

Recent Posts

ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर में डॉ. मनोज का मार्गदर्शन

समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…

29 मिनट ago

मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन AISA ने जुलूस-प्रदर्शन कर सौंपा स्मार-पत्र

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…

1 घंटा ago

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

11 घंटे ago

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल को अगस्त तक शुरू करने और पटेल मैदान में नये स्टेडियम निर्माण को लेकर DPR तैयार करने का CM ने दिया निर्देश

समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…

13 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश बोले- “केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में विकास को नई गति मिल रही”

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…

13 घंटे ago

सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…

14 घंटे ago