Bihar

कोई साजिश तो नहीं? कैसे लूप लाइन पर चली गई मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12578) शुक्रवार रात चेन्नई के पास कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में लगभग 19 यात्री घायल हो गए. ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर रेलवे ने हाई लेवल जांच के आदेश दे दिए हैं. दुर्घटना रात करीब 8.30 बजे चेन्नई-गुडूर सेक्शन पर पोन्नेरी और कवराईपेट्टई स्टेशनों के बीच हुई, जिससे यात्री ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए.

मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरने का क्या था कारण?

दक्षिणी रेलवे के महाप्रबंधक आरएन सिंह ने ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर जो जानकारी दी है उसके अनुसार, ट्रेन को कावराईपेट्टई में नहीं रुकना था. उसे स्टेशन से होकर गुजरना था. चेन्नई से निकलने के बाद, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के लिए सिग्नल का ड्राइवर ने सही तरीके से पालन किया. हालांकि, मुख्य लाइन पर जाने के बजाय ट्रेन गलती से लूप लाइन पर चली गई. इसके कारण मालगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई. इसके कारणों की जांच की जा रही है.

रेलवे के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कावरपेट्टई स्टेशन में प्रवेश करते समय ट्रेन चालक दल को जोरदार झटका लगा. दिए गए सिग्नल के अनुसार मुख्य लाइन में जाने के बजाय 75 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही ट्रेन लूप लाइन में चली गई. इसने लूप लाइन पर खड़ी एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी.

एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री विशेष ट्रेन से दरभंगा रवाना

चेन्नई के समीप कावरापेट्टई में बागमती एक्सप्रेस के मालगाड़ी से टकरा जाने के कारण फंसे यात्री शनिवार को एक विशेष ट्रेन से दरभंगा रवाना हो गए. दक्षिणी रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई. रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 12578 मैसुरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को रात करीब साढ़े आठ बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गयी थी और यात्रियों को बसों से पोन्नेरी और फिर दो ईएमयू विशेष ट्रेन से चेन्नई सेंट्रल ले जाया गया.

रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि सभी यात्रियों के पहुंचने के बाद उन्हें दरभंगा जाने वाली विशेष ट्रेन में रवाना किया गया, जो अराक्कोणम, रेनीगुंटा और गुडुर होकर गुजरेगी. यात्रियों को भोजन के पैकेट और पानी उपलब्ध कराया गया और विशेष ट्रेन सुबह चार बजकर 45 मिनट पर रवाना हो गयी. इस बीच, दक्षिणी रेलवे ने इस मार्ग से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का रास्ता बदल दिया है.

(इनपुट पीटीआई)

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर स्टेशन से खुलते ही राजधानी एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, B-5 कोच का शीशा टूटा

समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…

25 मिनट ago

BREAKING : समस्तीपुर में बदमाशों ने युवक को गोली मार किया जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…

59 मिनट ago

सावधान! समस्तीपुर के पड़ोसी जिले दरभंगा में बर्ड फ्लू की पुष्टि, एक साथ 10 हजार कौआ की मौत; JCB से गढ्ढा खोदकर दफनाया

बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…

3 घंटे ago

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से महिला का बंधा शव बरामद, पत्थरों से बांधकर ह’त्या के बाद नदी में फेंका

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…

3 घंटे ago

बिहार में चलेंगी ठंडी हवाएं, 31 जनवरी को बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…

5 घंटे ago

‘सिर पर कफन बांधकर चलता हूं’, भूमाफियाओं को डिप्टी CM विजय सिन्हा की सीधी चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…

7 घंटे ago