बिहार के मुजफ्फरपुर में एक निजी स्कूल के साइंस लैब में केमिकल रिएक्शन होने से 10 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. सभी घायल छात्रों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि प्रैक्टिकल के दौरान केमिकल रिएक्शन हुआ. मामले में स्कूल प्रबंधन से लापरवाही के लिए जवाब मांगा गया है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी स्थित डॉ. एमएल दास एकेडमी में 8वीं के बच्चे प्रैक्टिकल कर रहे थे, तभी किसी छात्र ने कॉर्क हटा दिया. इससे केमिकल उड़ गया और बच्चे झुलस गए. वहीं, इस हादसे में साइंस टीचर भी घायल हो गए. फिलहाल बच्चों की हालत ठीक है. वे अस्पताल से इलाज कराकर घर लौट चुके हैं.
प्रशिक्षु डीएसपी ने स्कूल और लैब का किया निरीक्षण
वहीं, इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही गायघाट थाने की एसएचओ प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी ने खुद स्कूल और लैब का निरीक्षण किया और स्कूल प्रबंधन से लापरवाही के लिए जवाब मांगा है. बताया जा रहा है कि प्रैक्टिकल के दौरान लैब में एक साथ कई बच्चे थे, इतने बच्चे नहीं होने चाहिए थे.
मामले में प्रशिक्षु डीएसपी ने कही ये बात
एसएचओ सह प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी ने बताया कि लैब में केमिस्ट्री प्रैक्टिकल के दौरान केमिकल रिएक्शन हुआ है. इसमें 10 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं. सभी ठीक हैं. इस हादसे में साइंस टीचर भी घायल हुए हैं. स्कूल प्रबंधन से लापरवाही का स्पष्टीकरण मांगा गया है और मामले में कार्रवाई की जा रही है.
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…