समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आज से करें पंजीकरण, इतना है आवेदन शुल्क

राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार यानी तीन मई से शुरू होगी। अभ्यर्थी 26 मई तक ऑनलाइन माध्यम से फार्म भर सकेंगे। सभी को राजभवन द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।

इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी एवं ईबीसी के लिए 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए- 500 रुपये ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा। वहीं 27 मई से दो जून तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

IMG 20231027 WA0021

ऑनलाइन आवेदन में हुई किसी भी प्रकार त्रुटि का सुधार एक जून से चार जून तक कर सकेंगे। अभ्यर्थी 17 जून से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 25 जून को दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री 2024 के लिए प्रवेश परीक्षा तिथि संभावित है।

बीएड के उप-राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार ओझा ने बताया कि सीईटी-बीएड और शिक्षा शास्त्री 2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in एवं www.lnmu.ac.in पर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IMG 20240325 WA0004IMG 20230604 105636 460

मोबाइल से भी भरे जा सकेंगे फॉर्म

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट को काफी सुलभ एवं सहज बनाया गया है। अभ्यर्थी अपने मोबाइल से भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

IMG 20230701 WA0080

इन ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी कर सकते हैं संपर्क

अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ईमेल आईडी cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीईटी-बीएड के आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा संबंधित सभी दिशा-निर्देश अपलोड कर दिया गया है।

IMG 20230728 WA0094 01

वेबसाइट पर दिशा-निर्देश अभिलेख और वीडियो दोनों माध्यम से उपलब्ध है। फार्म भरने से पहले अभ्यर्थी वीडियो देख लें और अभिलेख अवश्य पढ़ लें, ताकि, फॉर्म भरने में अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

कुलपति ने दिए ये निर्देश

इधर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि राज्य स्तर पर होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हों, इसके लिए सीईटी-बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी, उप-राज्य नोडल पदाधिकारी, कोर-कमेटी के सदस्यों एवं कार्यालय के कर्मी तत्परता से अपने कार्यों का संपादन करें।

IMG 20240303 WA0043

13 विवि के कॉलेजों में होगा परीक्षाओं का आयोजन

राज्य भर के 13 विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें पटना विश्वविद्यालय, पटना, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू, दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि, मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि, पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना, जेपी विश्वविद्यालय छपरा और मगध विश्वविद्यालय गया के महाविद्यालय शामिल हैं।

बता दें कि राजभवन ने लगातार पांचवीं बार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य नोडल केंद्र नामित किया है।

IMG 20240426 WA0004IMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02