राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब-जब बिहार आते हैं, तो नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और विशेष राज्य के दर्जे जैसे विषयों पर बात करने में शर्माते हैं। वे टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ते हैं। लालू ने कहा कि पीएम मोदी दोशकों से रटी-रटाई बातें दुहराते हैं। वे यह भी भूल जाते हैं कि बीजेपी 10 साल से केंद्र में और 15 साल से बिहार में सत्ता पर काबिज है।
लालू यादव ने बुधवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी की बेतिया रैली पर ये बातें कहीं। पीएम ने बुधवार को बेतिया में जनसभा कर परिवारवाद एवं जंगलराज के मुद्दे पर आरजेडी को घेरा था। इसके बाद लालू ने अपने आवास पर मीडिया से बाततीच में इसका पलटवार भी किया। आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के परिवार के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा। वे अगर हिंदू हैं तो अपनी मां के देहांत के बाद बाल छिलवाते, दाढ़ी-मूंछ कटवाते। 13 दिन बाद जो श्राद्ध रस्म होती वो भी करते।
लालू ने कहा कि जब उन्होंने यह बात कही तो बीजेपी के सब लोग कहने लगे कि हम मोदी के परिवार हैं। अगर परिवार हैं तो सभी लोग जाकर बाल छिलवा लें। सब फालतू बात कर रहे हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बेतिया में बुधवार को जनसभा के दौरान लालू यादव का नाम लिए बिना ही आरजेडी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज ये लोग कह रहे हैं कि मेरा परिवार नहीं है। कर्पूरी ठाकुर, जेपी, लोहिया, आंबेडकर जिंदा होते तो उनपर भी ये ही सवाल उठाते। पीएम ने कहा कि मैंने बचपन में ही घर छोड़ दिया था। अब पूरा देश ही मेरा परिवार है।
बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…