बोधगया में Nitish Kumar ने दलाई लामा को भेंट की भगवान बुद्ध की प्रतिमा, महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना कर पटना हुए रवाना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बृहस्पतिवार को बोधगया के प्राचीन तिब्बती मंदिर पहुंचे। बोधगया में उन्होंने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात करने के बाद महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मोक्ष और ज्ञान की भूमि इंटरनेशनल गया एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से वह सड़क मार्ग से बोधगया में महापावन दलाईलामा से मुलाकात करने गए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बृहस्पतिवार की दोपहर बाद बोधगया पहुंचे। अपने संक्षिप्त दौरे पर मुख्यमंत्री तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा से उनके निवास स्थान पर मिले।
इस दौरान दोनों के बीच कुछ देर तक वार्ता हुई। उसके बाद मुख्यमंत्री महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना कर वापस पटना के लिए रवाना हो गए।

दलाई लामा से मुलाकात के दौरान सीएम ने उन्होंने भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। इसके साथ ही बौद्ध मंदिर की प्रतिकृति भी भेंट की। मुख्यमंत्री ने विश्वधरोहर महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध को नमन किया।
जिला पदाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने बताया था मुख्यमंत्री प्राचीन तिब्बती मोनिस्ट्री में महापावन दलाईलामा से मिलेंगे। उनसे आशीर्वाद लेने के बाद मुख्यमंत्री महाबोधि मंदिर जाएंगे। जहां मंदिर भ्रमण, पूजा-अर्चना करेंगे।

मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर बाद गया एयरपोर्ट से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। डीएम ने बताया कि सीएम के आगमन का समय स्पष्ट नहीं है। बता दें कि सीएम सुबह करीब 11.45 बजे गया एयरपोर्ट पर पहुंचे।





