सीपीआई की पटना में चुनावी रैली आज, लालू और नीतीश को भी न्योता; INDIA गठबंधन दिखाएगा ताकत?

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
बिहार की राजधानी पटना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की बीजेपी हटाओ देश बचाओ रैली गुरुवार को होने वाली है। पटना के मिलर स्कूल मैदान में इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को भी इस सभा में न्योता दिया गया है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर लेफ्ट की रैली के जरिए बिहार में INDIA गठबंधन अपनी ताकत दिखा सकता है।
रैली के लिए राज्यभर से सीपीआई नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना बुधवार से ही शुरू हो गया। गुरुवार को रैली सुबह 11 बजे शुरू होगी। भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि रैली के लिए महागठबंधन के घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों और राज्य सचिवों को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी प्रमुख लालू यादव एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस रैली में हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा रैली में शामिल होने के लिए सीपीआई महासचिव डी. राजा बुधवार को पटना पहुंच गए। दो राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर (एटक महासचिव) व रामकृष्ण पांडा भी देर रात पहुंचे। अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अंजान गुरुवार को पटना पहुंच जाएंगे।

गांधी मैदान में नीतीश बांटेंगे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
सीपीआई की बीजेपी हटाओ देश बचाओ रैली का आयोजन पहले पटना के गांधी मैदान में किए जाने का फैसला लिया गया था। मगर बाद में राज्य सरकार द्वारा 2 नवंबर को ही गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह रखा गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। यह आयोजन दोपहर 2 बजे बाद होगा। गांधी मैदान में सरकारी आयोजन के चलते सीपीआई की सभा का स्थल बदलकर मिलर स्कूल मैदान किया गया।

बीकेएमयू का सम्मेलन
सीपीआई की रैली खत्म होने के बाद गर्दनीबाग के गेट पब्लिक लाइब्रेरी के प्रांगण में भारतीय खेत मजदूर यूनियन का 15वां राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू होगा। उद्घाटन महासचिव डी राजा करेंगे। सम्मेलन 5 नवंबर तक चलेगा।






