Bihar

बिहार: छपरा में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प के बाद किया गया बैन

छपरा में मूर्ति विसर्जन को लेकर शुक्रवार की सुबह दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम और वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं जिला प्रशासन की ओर से बड़ा फैसला अब लिया गया है. छपरा में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. एहतियातन यह निर्णय लिया गया है. एसपी ने बताया कि आपसी सौहार्द कायम रहे इसलिए यह कदम उठाया गया है. दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी.

छपरा में जिला प्रशासन ने दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. यानी अब छपरा में दो दिनों तक सोशल मीडिया समेत इंटरनेट की किसी भी सेवा का लाभ लोग नहीं ले सकेंगे. जिला प्रशासन ने यह निर्णय मौजूदा हालात को देखते हुए लिया है. दरअसल, शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नयी बाजार मोहल्ले में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गयी थी. दुर्गा प्रतिमा को लेकर जा रहे श्रद्धालुओं की झड़प दूसरे समुदाय के लोगों के साथ हो गयी. माहौल अधिक बिगड़ गया और रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये और उन्हें अस्पताल भेजना पड़ा था.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही छपरा के पुलिस कप्तान गौरव मंगला मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपनी मॉनिटरिंग में मूर्ति विसर्जन करवाया. बताया जा रहा है कि मामला बड़ा रूप ले सकता था. दोनों पक्ष अति उग्र हो चुके थे. समय रहते मामले को शांत करवा लिया गया. वहीं नयी बाजार इलाके को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील देखा गया है. प्रशासन की टीम लगातार सुबह से कैंप कर रही है.

जिला प्रशासन ने अब एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. दरअसल, ऐसी संभावना भी होती है कि ऐसे माहौल में असमाजिक तत्व सक्रिय हों और माहौल बिगाड़ने के लिए लोगों को भड़काने का काम करें. इंटरनेट के माध्यम से गलत मैसेज प्रसारित किए जाने की संभावना रहती है. जिससे हिंसा भड़क जाती है. इसे रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बैन किया गया है.

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार के बाहर मखाना की खेती पर BAU में रिसर्च, सुपर फूड का उत्पादन बढ़ाने पर बोर्ड का फोकस

बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…

33 मिनट ago

RLM में खटपट खत्म? उपेंद्र कुशवाहा ने नाराज विधायक को सौंपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…

59 मिनट ago

बिहार में अनोखी शादी: दुल्हन खुद बारात लेकर पहुंची दूल्हे के घर, गांव वालों ने कराई शादी

बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…

4 घंटे ago

ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर में डॉ. मनोज का मार्गदर्शन

समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…

7 घंटे ago

मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन AISA ने जुलूस-प्रदर्शन कर सौंपा स्मार-पत्र

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…

7 घंटे ago

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…

18 घंटे ago