बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए से नजदीकियों की अटकलें मीडिया में लगातार आ रही हैं। हालांकि नीतीश कुमार ने कई मौकों पर इसे एक सिरे से खारिज कर दिया है। इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बड़ा बया दिया है। ललन सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार तो बीजेपी पर थूकने भी नहीं जाएंगे। इन लोगों (बीजेपी) का काम ही भ्रम फैलाना है। राजधानी पटना में गुरुवार को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान ललन सिंह ने ये बातें कहीं।
ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी का काम ही रह गया है भ्रम फैलाना और वह गोदी मीडिया के माध्यम से देश में भ्रम फैलाने का काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी से इस्तीफा देने वाले प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन पर भी प्रहार किया और कहा कि हमारे पार्टी में रणबीर नंदन जैसे कुछ नेता थे जो बीजेपी के समर्थन में बयान देते थे और काम करते थे इसीलिए उनको पार्टी से निकाल दिया गया।
वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आरजेडी सांसद मनोज झा का खुलकर बचाव किया। उन्होंने कहा कि जो राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल के दौरान उन्होंने बयान दिया वह उनका बयान नहीं था, बल्कि उन्होंने एक कविता पढ़ा था। लेकिन उसको गलत तरीके से दुष्प्रचारित किया गया। इसके लिए उन्होंने भाजपा पर आरोप मढ़ा।
बता दें कि राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए मनोज झा ने एक ऐसी कविता सुना दी जिस पर बवाल हो गया। भाषण के दौरान मनोज झा ओमप्रकाश वाल्मीकि की लिखी कविता ठाकुर का कुआं पढ़ रहे थे।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…