मुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड में बेनीबाद के पास मधुरपट्टी से भटगामा जा रही नाव पलट गई। नाव पर स्कूली बच्चों व महिलाओं समेत 30 से अधिक लोग सवार थे। सुबह करीब 10 बजे हुए इस भीषण हादसे में नाव पर सवार स्कूली बच्चों समेत 11 लोग लापता हैं। घटना में कम से कम 20 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया। बचाए गए लोगों में दजर्लनभर स्कूली बच्चे शामिल हैं। घटनास्थल पर एनडीआरएपाऊ और एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि उसे देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली।
मधुरपट्टी गांव के लोगों को स्कूल या बाजार के लिए भटगामा की ओर जाना होता है। सड़क से वहां जाना करीब दस किमी पड़ता है। इसलिए लोग नाव से भटगामा घाट पार कर उस ओर जाते हैं। उस पार स्थित बलौर हाई स्कूल जाने के लिए स्कूली बच्चे भी समय बचाने के लिए नाव का ही सहारा लेते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां नदी पर पुल बनाने की मांग बार-बार की जाती रही है, इसके बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया गया।
10वीं कक्षा का फॉर्म भरने जा रहे थे बच्चे :
मधुरपट्टी गांव के करीब 30 लोग सुबह नाव पर सवार होकर भटगामा घाट की ओर रवाना हुए। इनमें पास के बलौर हाईस्कूल में 10वीं का फॉर्म भरने जा रहे छात्र-छात्राएं भी शामिल थे। नाव बागमती नदी के दूसरे किनारे पहुंच कर बांध को बचाने के लिए बनी दीवार से टकराकर टूट गई। इसके बाद नाव पलट गई, जिससे कई सवार डूबती नाव के नीचे आ गये। घटना के बाद हुई खोजबीन में पता चला कि नाव पर सवार 11 लोग लापता हैं, जिनके डूब जाने की आशंका है। लापता बच्चे और ग्रामीणों में सभी मधुरपट्टी गांव के हैं।
दो घंटे बाद आया बचाव दल
घटना के करीब दो घंटे बाद पहुंची एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मोटरबोट से तलाशी अभियान चला रही है। शाम सात बजे तक लापता लोगों को नहीं ढूंढा जा सका था। घटना में नाविक हरिकिशोर सहनी बच गया है। नाविक ने बताया कि उसने चार लोगों की जान बचाई। घटनास्थल पर डीएम, डीडीसी, एसडीएम सहित सांसद व विधायक भी पहुंच गये और घटना की जानकारी ली। राहत व बचासव दल के अलावा प्रशासन की टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है।
दो को बचाकर खुद डूब गया पिंटू
हादसे के बाद ग्रामीण लोगों को बचाने उमड़ पड़े। पिंटू सहनी नाम के एक युवक ने नदी में कूदकर दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद वह फिर दो ब्च्यियों को बचाने के प्रयास में खुद पानी में समा गया। उसका भी कुछ पता नहीं चल सका है।
नाव पर सवार 11 लोग लापता है। इनमें कई स्कूली बच्चे हैं। लापता लोगों की खोज के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
प्रणव कुमार, डीएम
लापता लोगों की सूची :
ऋतेश कुमार-पिता राम जीवन राय, बेबी कुमारी-पिता जगदीश राय, गणिता देवी-पति राम दयाल चौपाल, सुष्मिता कुमारी-पिता लक्ष्मी राय, शिवजी चौपाल-पिता ध्यानी चौपाल, शमशुल-पिता अय्यूब, सजदा बानो-पिता मो. सफी, वसीम-पिता मो. इस्माईल, अजमत-पिता मो. नौशाद, पिंटू सहनी-पिता राजदेव सहनी, कामिनी कुमारी-पिता राजेश राय।
बिहार में बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत विरनौधा गांव में एक अनोखी और चर्चित…
समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चैता चौक पर एकदिवसीय ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा के दौरान छात्र संगठन आइसा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।…
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…