Bihar

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हुए बिहार के अनिल अग्रवाल, पटना के सरकारी स्कूल से की थी पढ़ाई

बिहार में जन्मे और पटना के सरकारी स्कूल से पढ़े अनिल अग्रवाल ने नया कीर्तिमान बनाया है। बिहार के अनिल अग्रवाल देश के 100 सबसे अधिक धनी लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वर्ल्ड फेमस मैगजीन फोर्ब्‍स ने अनिल अग्रवाल की संपत्ति 2.5 बिलियन बताई है। फोर्ब्‍स के मुताबिक अनिल अग्रवाल भारत के सबसे धनी लोगों में 97वें नंबर पर है, जबकि दुनिया में उनका 728वां नंबर है।

ऐसे में इन दिनों एक बार फिर से बिहार के अनिल अग्रवाल सुर्खियों में आ गए हैं। कहा जाता है कि अनिल अग्रवाल अपने हर बड़े काम से पहले दही और चीनी जरूर खाते हैं। बिहार की इस परंपरा को अनिल अग्रवाल काफी पहले से मानते रहे हैं। खास बात यह है कि उद्योगपति अनिल अग्रवाल औद्योगिक तौर पर पिछड़े माने जाने वाले राज्य बिहार से आते हैं। उद्योगपति अनिल अग्रवाल की पढ़ाई पटना के एक सरकारी स्‍कूल मिलर हाई स्‍कूल से ही हुई है. अब इनका कारोबार भारत के साथ ही दुनिया के तमाम दूसरे देशों में भी है।

पटना में बीता था बचपन 

अनिल अग्रवाल ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर एक और पोस्‍ट साझा करते हुए लिखा- काम को कभी कम मत समझना। अनिल अग्रवाल बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान के फैन हैं, जीवन के 75 बसंत पूरा करने वाले अनिल अग्रवाल का बचपन बिहार की राजधानी पटना में बीता है। फिलहाल अनिल अग्रवाल लंदन में रहते हैं,  वैसे उनकी नागरिकता भारत की है। उनका जन्‍म पटना में ही हुआ जहां वह पटना के मिलर हाई स्‍कूल में पढ़े हैं. अनिल अग्रवाल के पिता द्वारका प्रसाद अग्रवाल एलुमिनियम कंडक्‍टर के छोटे व्‍यवसायी थे। अनिल अग्रवाल ने शुरुआत में अपने पिता के बिजनेस में भी हाथ बंटाया, युवावस्‍था में प्रवेश करते ही वे नई संभावनाओं की तलाश में मुंबई चले गए थे।

दही और चीनी से खास नाता

वेदांता रिसोर्सेस लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल अपने हर खास काम से पहले दही और चीनी खाते रहे हैं। आज भी बिहार और उत्‍तर प्रदेश के तमाम घरों में दही खाकर किसी भी काम की  शुरुआत करना बेहद शुभ माना जाता है. अपने फेसबुक और ट्व‍िटर पर सक्रिय रहने वाले अनिल अग्रवाल ने हाल ही में एक तस्‍वीर शेयर करते हुए बताया था कि किसी भी बड़े भाषण से पहले वह दही और चीनी जरूर खाते हैं. यह उनका लकी और पुराना तरीका रहा है. उन्‍होंने कहा था कि मेरी मां ने बचपन में मुझे यह चीज सिखाई थी। उन्‍होंने लिखा- मेरे लिए यह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि मां का आशीर्वाद भी है।

मुंबई में किया था मेटल स्‍क्रैप का कारोबार 

अनिल अग्रवाल ने मुंबई जाकर मेटल स्‍क्रैप का कारोबार शुरू किया था, इस व्‍यवसाय के जरिए वे आगे बढ़ते गए और नई कंपनियों का अधिग्रहण करते गए। अब इनका कारोबार भारत के बाहर भी कई देशों में है। अनिल अग्रवाल हाल के दिनों में सेमी कंडक्‍टर प्रोडक्‍शन प्रोजेक्ट की वजह से चर्चा में आए। उनकी कंपनी गुजरात में 20 बिलियन डालर की लागत से सेमी कंडक्‍टर और इलेक्‍ट्रानिक डिस्‍प्‍ले प्रोडक्‍शन शुरू करने जा रही है। अनिल अग्रवाल की उपलब्धियां न केवल बिहार के लिए बल्कि पूरे भारत के लोगों के लिए  गौरवान्वित करने वाली हैं।

Avinash Roy

Recent Posts

लालू यादव ने पवन सिंह को काराकाट में खड़ा कराया, उपेंद्र कुशवाहा का आरजेडी पर बड़ा आरोप

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर भोजपुरी स्टार…

8 घंटे ago

बिहार में जमीन खरीद-बिक्री का बदला नियम, नई पीढ़ी बेच पाएगी पुरखों की जमीन, रजिस्ट्री में नहीं होगी परेशानी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार में जमीन की रजिस्ट्री में जमाबंदी की…

9 घंटे ago

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर रेल नीर की आपूर्ति कम होने के कारण अन्य अप्रूव्ड ब्रांड के पानी के बिक्री की डेडलाइन फिर बढ़ी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलमंडल के समस्तीपुर के साथ…

10 घंटे ago

विद्यापतिनगर में रंगदारी नहीं देने पर कतिपय बदमाशों ने दुकान को उजाड़ा, तनाव का माहौल

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र…

13 घंटे ago

घरेलू महिला से लेकर शूटर बनने तक का सफर; समस्तीपुर के इस मां-बेटे की शानदार उपलब्धि

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन नगर पंचायत…

15 घंटे ago

आज लगातार चौथे दिन समस्तीपुर शहर में बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चेन खींचा, पुलिस गश्ती बढ़ाने का निर्देश

तस्वीर : सांकेतिक (सोर्स गूगल) यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर…

16 घंटे ago