समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

AdvertisementSamastipur

हीरो ग्लैमर X 125 की समस्तीपुर में लॉन्चिंग, जिले की पहली दो बाइकों की डिलीवरी ‘शिवा हीरो’ से हुई

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

समस्तीपुर : हीरो मोटोकॉर्प की नई Hero Glamour X 125 बाइक के लॉन्चिंग के बाद जिले में इसकी पहली डिलीवरी रविवार को की गई। शहर के मोहनपुर रोड स्थित शिवा हीरो शोरूम से दो ग्राहकों को यह नई बाइक सौंपी गई। खानपुर (Khanpur) के अनिकेत कुमार और कल्याणपुर (Kalyanpur) के कुंदन को ‘शिवा हीरो’ के आशीष चांदना (Ashish Chandna) ने बाइक की चाबी सौंपी। इस दौरान नारियल फोड़कर और गाड़ी के पूजा के बाद केक काटकर बाइक की डिलीवरी की गयी।

‘शिवा हीरो’ के प्रोपराइटर सतीश चांदना ने बताया कि नई Glamour X 125 आधुनिक तकनीक, आकर्षक लुक और बेहतर माइलेज के साथ बाजार में उतारी गई है। ग्राहकों को बाइक की पहली डिलीवरी मिलने पर शोरूम परिसर में हर्ष का माहौल रहा। इस अवसर पर ग्राहकों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। नई हीरो ग्लैमर X 125 युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है, जो स्टाइल और पावर दोनों का संतुलन प्रस्तुत करती है।

सबसे बड़ा हाइलाइट :

इस बाइक में सेगमेंट-फर्स्ट क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) फीचर मिलता है। ये फीचर अब तक सिर्फ KTM 390 Duke, TVS Apache RTR 310 जैसी प्रीमियम बाइक्स में मिलता था।इसमें राइड-बाय-वायर (Ride-by-Wire) थ्रॉटल और 3 राइड मोड्स (Eco, Road, Power) मिलते हैं। इसमें राइडिंग स्टाइल और जरूरत के हिसाब से परफॉर्मेंस बदल सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और फीचर्स :

नई ग्लेमर X 125 को गजब की टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इसमें कलर TFT डिस्प्ले (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी + टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन), USB Type-C चार्जिंग पोर्ट, फुल-LED लाइटिंग और कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मिलता है।

इंजन और परफॉर्मेंस :

इसमें 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 8,250rpm पर 11.4bhp की पावर और 6,500rpm पर 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है। अब इसकी परफॉर्मेंस हीरो एक्स्ट्रीम 125R (Hero Xtreme 125R) के बराबर हो गई है।

वैरिएंट और कलर ऑप्शन :

इस बाइक के साथ दो वैरिएंट मिलते हैं। इसमें पहला ड्रम (Drum) वैरिएंट है, जिसमें मैट मैग्नेटिक सिल्वर (Matt Magnetic Silver) और कैंडी ब्लेजिंग रेड (Candy Blazing Red) जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा दूसरा डिस्क वैरिएंट (Disc) है, जिसके साथ मेटालिक नेक्सस ब्लू (Metallic Nexus Blue), ब्लैक टील ब्लू (Black Teal Blue), ब्लैक पियर्ल रेड (Black Pearl Red) जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150