समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में CM नीतीश की यात्रा को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया था अस्थायी थाना

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कि परिंदे भी पर नहीं मार सके। साथ ही असमाजिक तत्व अवांछित हरकत न करें। इसकी भी जिला प्रशासन की ओर से खास व्यवस्था की गयी थी। सीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस के अलावा एक हजार से अधिक पुलिस के अधिकारी व कर्मी सादे लिवास में सरायरंजन से लेकर हाउसिंग बोर्ड मैदान तक तैनात थे। जो पल-पल की रिपोर्ट सीएमओ से आये अधिकारी को दे रहे थे। ट्रैफिक कंट्रोल के लिये हर लिंक रोड पर बांस से घेराबंदी के साथ पुलिस की तैनाती थी। ताकि वाहन, बाइक से लेकर सामान्य लोग भी प्रवेश न सके।

हर कुछ दूरी पर एक-एक पुलिस तैनात रही। खाली सड़क पर जिला प्रशासन की सरपट दौड़ रही गाड़ी व साइरन की आवाज हर पल लोगों को एहसास दिला रहा था कि सीएम पहुंच चुके हैं। डीआईजी मनोज तिवारी से लेकर एसपी अरविंद प्रताप सिंह सुरक्षा व्यवस्था कमान संभाले हुए थे। साथ ही वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे थे। पूरे कार्यक्रम स्थल की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही थी। वहीं हाउसिंग बोर्ड मैदान में एक अस्थायी थाना भी बनाया गया था, जहां से पूरे मैदान की चाक-चौबंद व्यवस्था पर नजर बनायी गयी थी। वहीं जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 307 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी। वहीं 13 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को रिजर्व में रखा गया था।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150