सहकारिता विभाग के अपर सचिव पहुंचे समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की

समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय सहकारी बैंक परिसर में विभागीय योजनाओं एवं बैंक के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सभी विभागीय पदाधिकारी एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनोद राय उपस्थित रहे।

बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा कार्यक्रम के उपरांत अपर सचिव सीधे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने सहकारिता विभाग से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं बैंक के कार्यों की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिले में सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले पांच प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के कार्यों की विशेष रूप से जांच की गई।

अपर सचिव ने संबंधित पदाधिकारियों से कार्यों की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें कार्य निष्पादन में सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सहकारिता योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी पदाधिकारी तय लक्ष्यों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करें।




