समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने वाले हैं। जहां वह करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वे जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों से सीधा संवाद कर योजनाओं को लेकर फीडबैक भी लेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है।

यह भी पढ़ें : आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात 

सुबह 8 बजे से बाइपास सड़क पर बंद रहेगा आवागमन : 

मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक बाइपास सड़क पर यातायात ठप रहेगा। आमजन गोला रोड का उपयोग कर सकते है। इसी तरह से चांदनी चौक से हाउसिंग बोर्ड की तरफ जानेवाली सड़क पर भी आवागमन ठप रहेगा। इसके लिए मालगोदाम चौक होते हुए लोग स्टेशन रोड आदि के लिए निकल सकते है। सुरक्षा को देखते हुए सभी जगहों पर प्रशासन ने ड्राप गेट बनाया है। इन जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों की भी तैनाती की गई है।

मिनट-टू-मिनट :
10:00 बजे पूर्वाह्न

पटना से नरघोघी उच्च विद्यालय, सरायरंजन स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान (हेलीकॉप्टर द्वारा)

10:25 बजे पूर्वाह्न

नरघोघी उच्च विद्यालय, सरायरंजन स्थित हेलीपैड पर आगमन व इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए प्रस्थान (सड़क मार्ग द्वारा)

10:30 बजे पूर्वाह्न

इंजीनियरिंग कॉलेज आगमन एवं नव निर्मित भवन का उद्घाटन व छात्रों से संवाद, जिले की विकासात्मक योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण। स्थानीय स्टार्टअप एवं इनोवेशन स्टॉल तथा विभागीय स्टॉल का अवलोकन

10:50 बजे पूर्वाह्न

इंजीनियरिंग कॉलेज से हेलीपैड के लिए प्रस्थान (सड़क मार्ग द्वारा)

10:55 बजे पूर्वाह्न

नरघोघी उच्च विद्यालय स्थित हेलीपैड पर आगमन एवं हाउसिंग बोर्ड मैदान स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान (हेलीकॉप्टर द्वारा)

11:10 बजे पूर्वाह्न

हाउसिंग बोर्ड स्थित हेलीपैड पर आगमन एवं हकीमाबाद के लिए प्रस्थान (सड़क मार्ग द्वारा)

11:15 बजे पूर्वाह्न

हकीमाबाद में निर्माणाधीन पुल-सह-पीसीसी सड़क का निरीक्षण

11:25 बजे पूर्वाह्न

हकीमाबाद से हाउसिंग बोर्ड मैदान के लिए प्रस्थान (सड़क मार्ग द्वारा)

11:30 बजे पूर्वाह्न

हाउसिंग बोर्ड मैदान परिसर में आगमन एवं समीक्षा बैठक तथा जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे

12:30 बजे अपराह्न

कार्यक्रम स्थल से हाउसिंग बोर्ड स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान (सड़क मार्ग द्वारा)

12:35 बजे अपराह्न

हाउसिंग बोर्ड मैदान स्थित हेलीपैड पर आगमन एवं पटना के लिए प्रस्थान (हेलीकॉप्टर द्वारा)

CM के कार्यक्रम को लेकर रूट डाइवर्ट, यहां देखें वीडियों…

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150