समस्तीपुर में मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन व ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

समस्तीपुर : जिले में प्रस्तावित समृद्धि यात्रा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक एडवाइजरी कार्यक्रम की समाप्ति के दो घंटे बाद तक प्रभावी रहेगी। इसको लेकर मगरदही घाट से बांध होते हुए हाउसिंग बोर्ड जाने वाली सड़क पर सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वैकल्पिक मार्ग के रूप में बाजार वाली सड़क का उपयोग किया जा सकेगा। वहीं विशनपुर चौक से हाउसिंग बोर्ड की ओर जाने वाली सभी भारी वाहन सुबह 8 बजे से प्रतिबंधित रहेंगी, जिसके लिये दलसिंहसराय वाली सड़क को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है।
चाँदनी चौक से हाउसिंग बोर्ड की ओर जाने वाली सड़क पर भी सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसके लिये मालगोदाम होते हुए बाजार जाने वाली सड़क का उपयोग किया जा सकेगा। कार्यक्रम के दौरान विशनपुर चौक से हकीमाबाद पुल जाने वाली सड़क भी आम वाहनों के लिये बंद रहेगी। बड़े वाहनों के लिये वैकल्पिक मार्ग सिंघिया घाट से रोसड़ा- पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर जाने वाले बड़े वाहन दलसिंहसराय की ओर से जाएंगे। मुसरीघरारी चौक से दरभंगा जाने वाले बड़े एवं व्यावसायिक वाहन ताजपुर की ओर से परिचालित होंगे। वहीं कल्याणपुर चौक से दरभंगा, मुजफ्फरपुर एवं बेगूसराय जाने वाले सभी बड़े वाहन ताजपुर की ओर से जाएंगे। पटेल गोलंबर से रोसड़ा की ओर जाने वाले वाहन रेलवे कॉलोनी, विशनपुर चौक होते हुए रोसड़ा की ओर जाएंगे।

सरायरंजन क्षेत्र में भी ट्रैफिक की नयी व्यवस्था :
एस मोड़ से सरायरंजन बाजार जाने वाली सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। वरुणा पुल से सरायरंजन की ओर आने वाली सड़क पर सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। सरायरंजन सुभाष चौक से बाजार आने-जाने के लिये छोटे वाहन मेडिकल कॉलेज-पतैली चौक मार्ग से जा सकेंगे। पतैली चौक से कार्यक्रम स्थल सुभाष चौक तक आम जनता के सभी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट डायवर्जन का पालन करें, अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं तथा प्रशासन का सहयोग करें, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
ट्रैफिक DSP आशीष राज ने दी जानकारी, देखें वीडियों :






