चोरी के तीन वर्ष पुराने मामले में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान क्रमशः भुईधारा वार्ड संख्या 40 के बहादुर दास के पुत्र बलिंदर कुमार और अशर्फी शर्मा के पुत्र शिवनाथ कुमार के रूप में की गई है। बताया गया कि वर्ष 2023 में थाना में दर्ज एक चोरी के मामले में पुलिस ने दोनों की संलिप्तता पायी थी। बाद से दोनों फरार चल रहे थे। न्यायालय से वारंट जारी होने बाद में दोनों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

